ETV Bharat / state

भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने तौकीर रजा पर साधा निशाना, बोले- उनको माहौल खराब करने की महारत हासिल

बरेली में मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ भाषण के बाद (Maulana Tauqeer) भीड़ ने हंगामा किया था. मामले में पुलिस की ओर से दोनों समुदायों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 8:18 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने तौकीर रजा पर साधा निशाना

बरेली : जिले में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा की भड़काऊ तकरीर के बाद शहर में हुए बवाल, तोड़फोड़ व पथराव के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में कहीं कुछ नहीं हो रहा हो, शांति का माहौल हो, तब वहां मौलाना तौकीर रजा को भेज दिया जाए तो वे अपने मीठे-मीठे शब्दों से माहौल खराब कर देंगे. उनको माहौल खराब करने की महारत हासिल है.

'हर क्रिया की प्रक्रिया होती है' : भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर रजा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बिल्कुल मत भूलिए, हर क्रिया की प्रक्रिया होती है. भारत में आज भी बहुसंख्यक समाज हिंदू है. हमने कभी भी संविधान या कानून के विरुद्ध कार्य नहीं किया. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना, इसमें इतने वर्ष इसलिए लगे क्योंकि हमने न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा की. हम ज्ञानवापी में कुछ कर सकते थे लेकिन, हम नहीं कर रहे. प्रत्यक्ष उदाहरण है कि भगवान के अवशेष तोड़कर डाले गए हैं. हमारा बहुसंख्यक समाज भाईचारे गंगा जमुना तहजीब को बनाये रखता है, लेकिन मौलान तौकीर रजा साहब क्यों ऐसा कर रहे हैं? मेरी समझ में नहीं आ रहा है. यह उत्तराखंड की आग को बरेली में क्यों पहुंचाना चाहते हैं? उन्होंंने आगे कहा कि सन् 2011-12 के बरेली दंगों में शहर का माहौल खराब करने के लिए मौलाना को जेल भेजा गया था. मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है जो आपके साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें : बरेली बवाल, पता था मौलाना तौकीर रजा देते हैं भड़काऊ भाषण, पुलिस ने फिर भी जुटने दी भीड़, सामने आई बड़ी लापरवाही

यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देना अवार्ड का अपमान: मौलाना तौकीर रजा खान

भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने तौकीर रजा पर साधा निशाना

बरेली : जिले में शुक्रवार को मौलाना तौकीर रजा की भड़काऊ तकरीर के बाद शहर में हुए बवाल, तोड़फोड़ व पथराव के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में कहीं कुछ नहीं हो रहा हो, शांति का माहौल हो, तब वहां मौलाना तौकीर रजा को भेज दिया जाए तो वे अपने मीठे-मीठे शब्दों से माहौल खराब कर देंगे. उनको माहौल खराब करने की महारत हासिल है.

'हर क्रिया की प्रक्रिया होती है' : भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने मौलाना तौकीर रजा पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बिल्कुल मत भूलिए, हर क्रिया की प्रक्रिया होती है. भारत में आज भी बहुसंख्यक समाज हिंदू है. हमने कभी भी संविधान या कानून के विरुद्ध कार्य नहीं किया. अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बना, इसमें इतने वर्ष इसलिए लगे क्योंकि हमने न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा की. हम ज्ञानवापी में कुछ कर सकते थे लेकिन, हम नहीं कर रहे. प्रत्यक्ष उदाहरण है कि भगवान के अवशेष तोड़कर डाले गए हैं. हमारा बहुसंख्यक समाज भाईचारे गंगा जमुना तहजीब को बनाये रखता है, लेकिन मौलान तौकीर रजा साहब क्यों ऐसा कर रहे हैं? मेरी समझ में नहीं आ रहा है. यह उत्तराखंड की आग को बरेली में क्यों पहुंचाना चाहते हैं? उन्होंंने आगे कहा कि सन् 2011-12 के बरेली दंगों में शहर का माहौल खराब करने के लिए मौलाना को जेल भेजा गया था. मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है जो आपके साथ खड़ी है.

यह भी पढ़ें : बरेली बवाल, पता था मौलाना तौकीर रजा देते हैं भड़काऊ भाषण, पुलिस ने फिर भी जुटने दी भीड़, सामने आई बड़ी लापरवाही

यह भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देना अवार्ड का अपमान: मौलाना तौकीर रजा खान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.