हरिद्वार: लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बजने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है. जहां अभी तक कांग्रेस का भी कोई भी बड़ा कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है तो वहीं बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की एंट्री करा दी है. जिसके तहत 2 अप्रैल को पीएम मोदी रुद्रपुर में जनसभा कर कुमाऊं मंडल के दोनों प्रत्याशियों को संजीवनी देने का काम कर चुके हैं तो अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 5 अप्रैल को हरिद्वार पहुंचकर चुनाव को धार देंगे.
हरिद्वार में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही नड्डा कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे. जिसके तहत जेपी नड्डा मां माया देवी के दर्शन करेंगे और साधु संतों से भी संवाद करेंगे. इसके अलावा बूथ कार्यकर्ताओं को भी वो संबोधित करेंगे. वहीं, उनके आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. जेपी नड्डा हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में वोट मांगेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि जेपी नड्डा के दौरे को लेकर जिला कमेटी की ओर से सभी को दायित्व सौंप दिया गया है. हरिद्वार के आर्य नगर चौक से ऋषि कुल ग्राउंड तक रोड शो होना है. जेपी नड्डा का रोड शो शंकर आश्रम-चंद्राचार्य चौक-पुराना रानीपुर मोड से होकर ऋषिकुल पहुंचेगा. जहां लोकसभा के शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम में प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा.
वहीं, महेंद्र भट्ट ने बताया कि जेपी नड्डा हरिद्वार में साधु संतों से भी संवाद करेंगे. जिसको लेकर अभी से तैयारियां की जा रही है. जिसमें महामाया देवी मंदिर के दर्शन के बाद जूना अखाड़े में ही कार्यक्रम रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार की जनता में काफी उत्साह है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-