ETV Bharat / state

मसूरी में 15 अप्रैल को गरजेंगे जेपी नड्डा, तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP National President JP Nadda Mussoorie Tour उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच 15 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मसूरी आ रहे हैं. वहीं जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 7:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:42 PM IST

मसूरी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 15 अप्रैल को मसूरी दौरा प्रस्तावित है. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मसूरी दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया. जेपी नड्डा के मसूरी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

15 अप्रैल को मसूरी में गरजेंगे जेपी नड्डा: मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि 15 अप्रैल को मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है. जेपी नड्डा मसूरी के गांधी चौक पर 5 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब मसूरी पहुंचेंगे, जहां वो मसूरी के गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे.

हर बूथ पर दिखेगी महिलाओं की सहभागिता : मसूरी भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये गए कामों को भी लोगों को बताया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 में अबकी बार 400 पार के नारे को भाजपा पूरा करने जा रही है.

जेपी नड्डा पहले भी आ चुके हैं उत्तराखंड: बता दें कि इससे पहले भी जेपी नड्डा उत्तराखंड आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़, हरिद्वार और विकासनगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की थी. साथ ही हरिद्वार में रोड शो किया था और संतों से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 15 अप्रैल को मसूरी दौरा प्रस्तावित है. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मसूरी दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया. जेपी नड्डा के मसूरी दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

15 अप्रैल को मसूरी में गरजेंगे जेपी नड्डा: मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि 15 अप्रैल को मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है. जेपी नड्डा मसूरी के गांधी चौक पर 5 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब मसूरी पहुंचेंगे, जहां वो मसूरी के गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे.

हर बूथ पर दिखेगी महिलाओं की सहभागिता : मसूरी भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये गए कामों को भी लोगों को बताया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 में अबकी बार 400 पार के नारे को भाजपा पूरा करने जा रही है.

जेपी नड्डा पहले भी आ चुके हैं उत्तराखंड: बता दें कि इससे पहले भी जेपी नड्डा उत्तराखंड आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़, हरिद्वार और विकासनगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की थी. साथ ही हरिद्वार में रोड शो किया था और संतों से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.