फतेहपुर/चित्रकूट : उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिंदकी स्थित रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में वे विपक्षियों पर जमकर हमलावर रहे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. वहीं सपा पर कहा कि यह आतंकियों की हिमायती है.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि मोदी सरकार ने जनता से किए हुए वादों को पूरा किया है. 50 करोड़ लोगों को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ आयुष्मान योजना से दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 70 साल से ऊपर की आयु वाले लोगों को हेल्थकवर दिया जाएगा. 10 साल पहले का भारत सबने देखा है. बदलते भारत को सबने देखा है, आज लोगों की आकांक्षाएं बदली हैं, दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. कई देशों की अर्थव्यवस्था कोरोना में लड़खड़ाई’, भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.
उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने आसमान से लेकर अंतरिक्ष व समुद्र से लेकर जमीन तक घोटाला किया है. इंडी गठबंधन में शामिल लोग अपने-अपने बच्चों को सीएम बनाने में लगे हैं. 'घमंडिया गठबंधन' में जो बैठे हैं, वो बेल पर हैं, जो नहीं हैं वो जेल में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर आरक्षण पर डाका डाल रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश का विभाजन चमड़ी के आधार पर करता है. जेपी नड्डा ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन दो बातों का गठबंधन है. पहला ये परिवारवादी पार्टियां हैं. अपने परिवार को बचाने में लगी हैं. इनको जनता से कोई मतलब नहीं है. दूसरा ये भ्रष्टाचारी पार्टियां हैं.
चित्रकूट पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गुरुवार को चित्रकूट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांदा-चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से वोट डालने की भी अपील की. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस और विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए, विरोधी दल के सभी नेताओं को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया. पीएम मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार ने सभी भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने का कार्य किया है.
उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनते ही बिजली के बिल जीरो कर दिए जाएंगे. सरकार इस तरह की योजना लेकर आने वाली है कि सभी घरों में सोलर सिस्टम लगवाए जाएंगे, जिससे घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध होगी. वहीं, अतिरिक्त बिजली सरकार द्वारा खरीद ली जाएगी, जिससे लोगों की आमदनी का एक जरिया भी उभर कर सामने आएगा. उन्होंने कहा कि 2014 से बनी इस सरकार ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है और अब भारत विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर के सामने आया है.
उन्होंने कहा कि भारत आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार में आगे बढ़ रहा है. हालांकि, उन्होंने अपने संबोधन के दौरान बुंदेलखंड के संबंध में ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने 2018 में घोषित हुए डिफेंस कॉरिडोर के संबंध में कहा कि चित्रकूट को भी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर निर्माण में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद चित्रकूट और बुंदेलखंड का चौमुखी विकास हो रहा है. एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन के रेट आसमान छू रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि बुंदेलखंड में विकास हो रहा है.