मंडी: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में नमो नव मतदाता सम्मेलन करने जा रही है. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा मतदाताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में हिमाचल के मंडी जिला के 10 मंडलों में सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जहां एलईडी स्क्रीन के जरिए युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 जनवरी को इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है, जिसमें एक पोर्टल के माध्यम से युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण कर रहे हैं. भाजयुमो भी मंडल और बूथ स्तर पर युवाओं का पंजीकरण कर रहा है. अभी तक हिमाचल प्रदेश में 60 हजार युवाओं ने इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है. भाजयुमो ने 5 लाख युवाओं का पंजीकरण करने का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा 25 जनवरी को होने वाले इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिला के हर मंडल में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना और पिछले 10 वर्षों में युवाओं के केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है.
बता दें कि भाजपा द्वारा देशभर के 5 हजार से ज्यादा स्थानों पर नमो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. लोकसभा चुनावों से ठीक पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए इस तरह के सम्मेलनों में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बिजली महादेव रोपवे का विरोध फिर से शुरू, मंदिर कमेटी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन