ETV Bharat / state

बागेश्वरधाम पहुंचे भाजपा सांसद सुधांशू त्रिवेदी, धीरेंद्र शास्त्री ने तारीफों में पढ़े कसीदे - Sudhanshu Trivedi in Bageshwar Dham

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 9:37 PM IST

छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे भाजपा सासंद सुधांशू त्रिवेदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की. इस दौरन धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दरबार से ही सुधांशू त्रिवेदी की जमकर तारीफ की और वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट उनका स्वागत किया.

SUDHANSHU TRIVEDI IN BAGESHWAR DHAM
बागेश्वरधाम पहुंचे भाजपा सासंद सुधांशू त्रिवेदी (ETV Bharat)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बागेश्वर धाम में देश के अलग अलग कोने से लोग दर्शन करने आते हैं. साथ ही प्रसिद्ध कथावाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी करते हैं. इसी क्रम में बीती रात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बागेश्वरधाम पहुंचे. जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. वहीं दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुधांशु त्रिवेदी के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तारीफों के बांधे पुल (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम में आए दिन पहुंच रहीं हस्तियां

आपको बता दें कि कम समय में ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने जैसा अभियान छेड़कर व दरबार लगाकर चर्चा में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग मुकाम बना चुके हैं. चाहे राजनीतिक मंच हो या फिल्मी हस्तियां ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जानते नहीं हैं. ऐसे में बागेश्वर धाम में पहुंचने वालों की तादाद में दिन व दिन बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है.

यहां पढ़ें...

अभिनेता संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद, बागेश्वर धाम को लेकर बोली ये बड़ी बात

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जमकर की तारीफ

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी बागेश्वर धाम पहुंचकर बाला जी हनुमान जी के दर्शन किए. उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उन्हीं के साथ मंदिर में भ्रमण किया. बताया जा रहा है कि जिस समय सुधांशु त्रिवेदी बागेश्वर त्रिवेदी धाम पहुंचे, उस समय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपना दरबार लगाकर बैठे थे. उन्हें जैसे ही सुधांशु के आने की खबर मिली. उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए और कहा कि हम रात दस बजे से उनका इंतजार कर रहे थे, जो संसद में हिंदुत्व की बात करता है और धर्म विरोधियों की ठठरी बांधते हैं. ऐसे हमारे सुधांशु भैय्या के लिए तालियां, इसके बाद सभी लोग तालियां बजाने लगे.

छतरपुर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बागेश्वर धाम में देश के अलग अलग कोने से लोग दर्शन करने आते हैं. साथ ही प्रसिद्ध कथावाचक व बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात भी करते हैं. इसी क्रम में बीती रात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बागेश्वरधाम पहुंचे. जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की. वहीं दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुधांशु त्रिवेदी के तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तारीफों के बांधे पुल (ETV Bharat)

बागेश्वर धाम में आए दिन पहुंच रहीं हस्तियां

आपको बता दें कि कम समय में ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने जैसा अभियान छेड़कर व दरबार लगाकर चर्चा में आए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना एक अलग मुकाम बना चुके हैं. चाहे राजनीतिक मंच हो या फिल्मी हस्तियां ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जानते नहीं हैं. ऐसे में बागेश्वर धाम में पहुंचने वालों की तादाद में दिन व दिन बढ़ोतरी ही देखने को मिल रही है.

यहां पढ़ें...

अभिनेता संजय दत्त ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद, बागेश्वर धाम को लेकर बोली ये बड़ी बात

बाबा बागेश्वर ने पकड़ी बुर्ज खलीफा की फ्लाइट, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुबई में किसकी निकालेंगे पर्ची

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जमकर की तारीफ

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी बागेश्वर धाम पहुंचकर बाला जी हनुमान जी के दर्शन किए. उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की और उन्हीं के साथ मंदिर में भ्रमण किया. बताया जा रहा है कि जिस समय सुधांशु त्रिवेदी बागेश्वर त्रिवेदी धाम पहुंचे, उस समय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपना दरबार लगाकर बैठे थे. उन्हें जैसे ही सुधांशु के आने की खबर मिली. उन्होंने उनकी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर दिए और कहा कि हम रात दस बजे से उनका इंतजार कर रहे थे, जो संसद में हिंदुत्व की बात करता है और धर्म विरोधियों की ठठरी बांधते हैं. ऐसे हमारे सुधांशु भैय्या के लिए तालियां, इसके बाद सभी लोग तालियां बजाने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.