उन्नाव: भाजपा सांसद डॉ. साक्षी महाराज बुधवार को उन्नाव प्रवास पर रहे. उन्होंने तुलसी सनातन पूजन यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर सांसद साक्षी महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आरती उतारते हुए यात्रा की शुरुआत की. यात्रा में हजारों की भीड़ के बीच उन्होंने कदमताल किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने लोकसभा में हाल ही में सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस पार्टी और खासकर गांधी परिवार पर हमला बोला. कहा, "कांग्रेस ने बदतमीजी की सीमा तोड़ दी. लोकसभा अध्यक्ष के आसन तक पर चढ़ गए. गांधी परिवार ने देश का बंटवारा कराया. जितना नुकसान देश का गांधी परिवार ने किया है, वह अब तक किसी ने नहीं किया. आज भी गांधी परिवार देश को बर्बाद करने में जुटा हुआ है."
महाकुंभ 2025 मेले को लेकर हो रहे खर्च पर कहा, "कुंभ का मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है. इस बार कुंभ में ऐसी तैयारियां की गई हैं जो पहले कभी तीर्थराज प्रयाग में नहीं देखी गईं. पूरा विश्व कुंभ को देखने आ रहा है."
साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, लाल बिहारी यादव पर तंज कसते हुए कहा, "कुछ लोग कहते हैं कि खर्च ज्यादा है, तो मैं कहना चाहता हूं कि जब सूर्य निकले और उल्लू को दिखाई न दे, तो इसका दोष सूर्य का नहीं, उल्लू का होता है."
साक्षी महाराज ने संभल में मंदिरों को लेकर भी अहम बयान दिया. उन्होंने कहा, "यह देश मंदिरों का है, वेदों का है, शास्त्रों और पुराणों का है. कुछ जिहादी टाइप के लोगों ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का रूप देने का काम किया. मैं देश के समझदार मुसलमानों से आग्रह करता हूं कि वे स्वयं देख लें और तय कर लें कि कहां-कहां मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई है. अगर वे स्वयं इस पर विचार करेंगे तो फिर किसी की विवेचना या सर्वे की जरूरत नहीं पड़ेगी."
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 1 जनवरी से एक घंटे बढ़ायी जायेगी रामलला के दर्शन की अवधि, रोज 3 लाख लोग कर सकेंगे दर्शन