नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय ने भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और हरियाणा के अंबाला लोकसभा सीट से सांसद वरुण चौधरी को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनीत किया. शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय के सचिव सुरेन्द्र कुमार मीणा ने नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी.
दरअसल, 1957 के एक्ट के मुताबिक दिल्ली के विकास की जितनी शक्तियां डीडीए के पास है. उतनी किसी निकाय व विभाग के पास नहीं है. उल्लेखनीय है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के लिए सलाहकार परिषद का गठन 16वें वित्त आयोग ने किया था. इस परिषद का मकसद राजकोषीय हस्तांतरण से जुड़े मामलों में सर्वोत्तम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उपायों की तलाश करना था. इस परिषद में पांच सदस्य होते हैं.
गठन के समय परिषद का अध्यक्ष जाने-माने अर्थशास्त्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया को बनाया गया था. साथ ही परिषद की महानिदेशक राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद (एनसीएईआर) की पूनम गुप्ता थी. इस परिषद के अन्य सदस्य डी. के. श्रीवास्तव, नीलकंठ मिश्रा, प्रांजुल भंडारी और राहुल बाजोरिया थे. डीडीए की सलाहकार समितियों का काम नागरिकों के लिए अपनी राय और दृष्टिकोण साझा करना, मुद्दों का अध्ययन करना और सिफ़ारिशें विकसित करना होता है. अब डीडीए की सलाहकार परिषद का फिर से गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: