बालोद: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी सासंद मोहन मंडावी ने बड़ा बयान दिया है. मंडावी ने कहा कि इस बार बीजेपी लोकसभा की सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. पार्टी अगर मुझे टिकट देगी तो मैं जरूर मैदान में उतरने के लिए तैयार हूंं. पार्टी पर ये निर्भर करता है कि वो किसको मैदान में उतारती है. मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा था और अब भी है.
'कांग्रेस है राम विरोधी': बीजेपी सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राम के नाम पर ढोंग कर रही थी. विधानसभा चुनाव में उनका पाखंड उतर गया. रामजी ने उनको सत्ता से बाहर कर दिया. छप्पर फाड़ सीट लाने वाले रामजी के लिए कुछ नहीं कर पाए इसलिए राम जी ने उनको ये दिन दिखाया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोहन मंडावी ने कहा कि राम विरोधी होने और राम के काम में खलल डालने वाले लोगों को अच्छा सबक मिला है.
मैं चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं. पार्टी अगर मुझे मौका देगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए रेडी हूं. फैसला पार्टी को करना है. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा है. बड़े पैमाने पर धर्मांतरण की साजिश की गई. मैं लगातार धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहा हूं. रामायण बांटकर मैंने लोगों को एकजुट रखा. आज मुझे विदेशों से इसके लिए फोन कॉल आते हैं मुझे अपने यहां बुलाते हैं. - मोहन मंडावी, सांसद, बीजेपी
सभी 11 सीटें जीतने का किया दावा: मोहन मंडावी ने दावा किया कि हम सभी 11 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं. पार्टी लगातार अपनी तैयारियां कर रही हैं. 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से गद्दी पर विराजमान होंगे. पार्टी आलाकमान को हमने भी भरोसा दिलाया है कि इस बार हम सभी 11 सीटों पर कमल खिलाएंगे. पिछली बार के चुनाव में एक सीट की कमी रह गई थी उसे इस बार पूरी करेंगे.