ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद माया नरोलिया को क्यों देनी पड़ी कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को चेतावनी - BJP MP warn Kantilal Bhuria

बीजेपी सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कांतिलाल भूरिया के विवादास्पद बयान पर पलटवार किया है. उनका कहना है "कांग्रेस नेता महिलाओं की इज्जत करना भूल गए हैं. महिलाओं का अपमान करना इनकी आदत बन गई है."

BJP MP warn Kantilal Bhuria
बीजेपी सांसद माया नरोलिया ने दी भूरिया को चेतावनी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 5:15 PM IST

बीजेपी सांसद माया नरोलिया (ETV BHARAT)

नर्मदापुरम। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कांतिलाल भूरिया के दो पत्नी वालों को दो लाख रुपए के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "जहां प्रियंका गांधी कहती हैं लड़ सकती हूं लड़की हूं. वहीं आपके नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं." उन्होंने प्रियंका गांधी एवं सोनिया गांधी को हिदायत दी है "वह अपने जिम्मेदार नेता और पदाधिकारी को मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना सिखाएं."

महिलाओं का अपमान करती है कांग्रेस

माया नारोलिया ने कहा "कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी और नेता आए दिन महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आए दिन कांग्रेस नेता महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. कांतिलाल भूरिया बहुत ही वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. वह कह रहे हैं कि कांग्रेस महिलाओं को एक लाख देगी और जिनकी दो पत्नियों हैं उनको दो लाख रुपए मिलेंगे. आप परिवार को समेटने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता परिवार को बिखेरने का काम कर रहे हैं."

ALSO READ:

अपने बयान से फिर चर्चाओं में कांतिलाल भूरिया, बोले-जिसकी दो बीबी उसको मिलेंगे 2 लाख

राम सबके हैं केवल भाजपा के नहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया का BJP-RSS पर तंज, चंदा खाने का आरोप

मर्यादा में रहना सीखें कांतिलाल भूरिया

नरोलिया ने कहा "विगत दिनों जीतू पटवारी ने इमारती देवी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. पूरी मातृशक्ति सड़कों पर आई थी और आंदोलन के माध्यम से जीतू पटवारी को अंततः माफी मांगनी पड़ी. अपने बयान को वापस लेना पड़ा था. कांतिलाल भूरिया को भी हम चेतावनी देना चाहते हैं कि आपने जो भाषा का प्रयोग किया है, माफी मांगें और सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से कहना चाहती हूं कि आप अपने जिम्मेदार नेता और पदाधिकारी को नसीहत दें."

बीजेपी सांसद माया नरोलिया (ETV BHARAT)

नर्मदापुरम। राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कांतिलाल भूरिया के दो पत्नी वालों को दो लाख रुपए के विवादित बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "जहां प्रियंका गांधी कहती हैं लड़ सकती हूं लड़की हूं. वहीं आपके नेता अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं." उन्होंने प्रियंका गांधी एवं सोनिया गांधी को हिदायत दी है "वह अपने जिम्मेदार नेता और पदाधिकारी को मर्यादा में रहकर भाषा का प्रयोग करना सिखाएं."

महिलाओं का अपमान करती है कांग्रेस

माया नारोलिया ने कहा "कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारी और नेता आए दिन महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. आए दिन कांग्रेस नेता महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. कांतिलाल भूरिया बहुत ही वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. वह कह रहे हैं कि कांग्रेस महिलाओं को एक लाख देगी और जिनकी दो पत्नियों हैं उनको दो लाख रुपए मिलेंगे. आप परिवार को समेटने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता परिवार को बिखेरने का काम कर रहे हैं."

ALSO READ:

अपने बयान से फिर चर्चाओं में कांतिलाल भूरिया, बोले-जिसकी दो बीबी उसको मिलेंगे 2 लाख

राम सबके हैं केवल भाजपा के नहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया का BJP-RSS पर तंज, चंदा खाने का आरोप

मर्यादा में रहना सीखें कांतिलाल भूरिया

नरोलिया ने कहा "विगत दिनों जीतू पटवारी ने इमारती देवी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. पूरी मातृशक्ति सड़कों पर आई थी और आंदोलन के माध्यम से जीतू पटवारी को अंततः माफी मांगनी पड़ी. अपने बयान को वापस लेना पड़ा था. कांतिलाल भूरिया को भी हम चेतावनी देना चाहते हैं कि आपने जो भाषा का प्रयोग किया है, माफी मांगें और सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से कहना चाहती हूं कि आप अपने जिम्मेदार नेता और पदाधिकारी को नसीहत दें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.