नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोनिया विहार के छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों के लिए सुंदर घाटों के निर्माण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए. निरीक्षण के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि अगर यमुना के तटपर छठ पूजा होती, घाट सुंदर होते और वहां गंदगी भी नहीं होती.
उन्होंने कहा कि छठ व्रत करने वाले घाटों की स्वयं सफाई करते हैं. प्रशासनिक व्यवस्था के तहत कम से कम छठ पर्व पर तो यमुना नदी साफ होने चाहिए थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल की छठ पूजा के लिए नफरत के कारण ऐसा नहीं हो सका. यमुना के किनारों पर गंदगी है. दिल्ली के 40 लाख मतदाता भगवान भास्कर की उपासना से जुड़े हुए हैं और उनके मन में आस्था के प्रति इस दुर्भावना के कारण अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ गुस्सा है.
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, " if there is any beautiful arrangement throughout delhi, it is due to the chhath festival in sonia vihar and yamuna vihar. since a ban has been imposed on chhath puja along the yamuna, we are providing alternative arrangements for the people..." pic.twitter.com/abKXA6UZ8q
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
यमुना नदी के किनारे होगी छठ पूजा: भाजपा सांसद ने कहा कि मैं इस बार अपने परिवार सहित छठ का व्रत करूंगा और भगवान भास्कर से कामना करूंगा कि छठ विरोधी सरकार का अंत हो. मैं संकल्प लेता हूं की अगर दिल्ली की सरकार में भाजपा सेवक बनी तो फिर से यमुना नदी के किनारे छठ पूजा होगी और यमुना का जीवनदायनी स्वरूप देखने को मिलेगा.
छठ घाटों पर तैयारियां जारी: वहीं दूसरी तरफ छठ घाटों पर तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं. सभी छठ घाटों पर समिति के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि छठ व्रतियों की व्यवस्था में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे. इसी क्रम में किराड़ी में भी व्रतियों की व्यवस्था के लिए तैयारियां देखी गईं. यहां साफ-सफाई के साथ घाट को सजाया जा रहा है. यहां के हिंद विहार छठ घाट पर बीस छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. छठ समिति के पदाधिकारी के मुताबिक, यहां पुलिस के साथ-साथ निजी सुरक्षा गार्ड, सिविल डिफेंसकर्मी और सेवादार भी तैनात रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सौरभ भारद्वाज ने कहा- बांसुरी स्वराज साबित करें वे हिंदू हैं, भाजपा सांसद ने किया पलटवार
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी पूर्वांचल विरोधी', हमने दिल्ली में छठ को दिया महत्व, आतिशी ने तैयारियों का लिया जायजा