नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने वाला और सुप्रीम कोर्ट से रहम पर बेल पर आने वाला व्यक्ति, दूसरों को नैतिकता की शिक्षा दे यह कितना हास्यपद है. उन्होंने कहा कि, अपने आप को अपनी कमियों को छुपाने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछलना अरविंद केजरीवाल से सीखना चाहिए.
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, मुझे पता है कि वह अपनी कमियों को छुपाने के लिए पहले से दूसरों पर कीचड़ उछालेंगे और भ्रम फैलाएंगे, ताकि कोई यह न पूछे की साफ पानी क्यों नहीं आ रहा है, गालियां क्यों टूटी हैं, मंदिरों पर कब्जे क्यों हो रहे हैं, हवा क्यों प्रदूषित है और जमुना जी क्यो गंदी है.
यह भी पढ़ें- AAP भ्रष्टाचार की जननी है दिल्ली को बर्बाद किया, ...केजरीवाल के बयान पर BJP का पलटवार
उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को अगर कोर्ट 15 - 20 दिन के लिए प्रचार करने के लिए कहा है, तो दिल्ली को यह बताएं कि बुजुर्गों का पेंशन बंद क्यों है. यह बताइए दिल्ली के गरीबों का राशन क्यों बंद है. राशन कार्ड क्यों नहीं बन रहा है. दूसरों पर कीचड़ उछालना आसान है, लेकिन अभी आप कोर्ट के रहम पर बाहर आए हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के शनिवार को संबोधन के बाद भाजपा नेता लगातार हमलावर हैं. इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी उनपर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें- CM केजरीवाल बोले- दिल्ली को बनाएंगे पूर्ण राज्य, AAP को कुचलना चाहते हैं पीएम मोदी