नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सात सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए जीत दर्ज की है. बीजेपी कैंडिडेट मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपनी जीत के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,38,778 वोटों से हराया है और इसी के साथ ही बीजेपी में जश्न का माहौल है. इस जीत के बाद मनोज तिवारी ने अपना वीडियो शेयर कर जनता को आभार व्यक्त किया है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं, शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार. भगवान की कृपा, पीएम मोदी की नीतियों के कारण जनता ने हमें आपार समर्थन दिया है. धन्यवाद तो बहुत छोटा सा शब्द है. दिल्ली के मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भरोसा देकर टिकट दिया था और उसे भरोसे पर मैं खरा उतरा दिल्ली की सातों सीटों को भारतीय जनता पार्टी के खाते में है, जो दिल्ली की जनता ने दिया है. इसके लिए मैं दिल्ली की सभी जनता का आभार प्रकट करता हूं. खास तौर पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की जनता का जिन्होंने मुझे तीसरी बार इस क्षेत्र से सांसद बना कर भेजा है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में अबकी बार तीन पूर्व मेयरों ने राजनीति के दिग्गजों को हराया, जानिए उनके बारे में
मनोज तिवारी ने कहा है कि इस बार के चुनाव में बहुत सारे लोगों ने अलग-अलग तरह के कटाक्ष भी किया है. मेरे सामने टुकड़े-टुकड़े गैंग के एक प्रत्याशी को भी उतर गया था. लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है और जनता ने उन सभी को नकार दिया. गठबंधन में जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे सब धराशायी हो गए. इस जीत के लिए मैं क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और देश की जनता का भी आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इतनी सारी सीटें दी. जिसकी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का तीसरी बार नेतृत्व करने जा रहे हैं .
ये भी पढ़ें : सिर मुंडवाने वाले बयान पर क्या बोले सोमनाथ भारती? हार के बाद पहली प्रतिक्रिया आई सामने