ETV Bharat / state

घनश्याम तिवाड़ी का कांग्रेस पर तंज, कहा- एक ओर गुलशन तो दूसरी ओर मची भगदड़ - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई. साथ ही तिवाड़ी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर गुलशन में बहार है तो दूसरी ओर भगदड़ मची है. प्रदेश की जनता भजनलाल सरकार के नेतृत्व से खुश है और सरकार का जनता के लिए संदेश है कि प्रेम से दीया जलाओ, भजन करो और देव तुल्य जनता का सम्मान करो.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 5:44 PM IST

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में अब भाजपा केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों के साथ ही राज्य की भजनलाल सरकार के 100 दिन के काम को लेकर जनता के बीच जा रही है. साथ ही पार्टी के नेता इन उपलब्धियों को मीडिया के जरिए गिना रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जयपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने केंद्र और राज्य की सरकारों की उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक ओर गुलशन में बहार है तो दूसरी ओर भगदड़ मची है.

राज्य की सभी सीटों को जीतेगी भाजपा : प्रदेश की जनता भजनलाल सरकार के नेतृत्व से खुश है और सरकार का जनता के लिए संदेश है कि प्रेम से दीया जलाओ, भजन करो और देव तुल्य जनता का सम्मान करो. इतना ही नहीं तिवाड़ी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भारत के सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो सका है. आगे उन्होंने कहा कि इस बार राज्य की जनता 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएगी.

इसे भी पढ़ें - प्रताप राव बोले- हार के डर से गहलोत और पायलट नहीं लड़ रहे चुनाव - Lok Sabha Elections 2024

तिवाड़ी ने गिनाई उपलब्धियां : भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक के बाद एक कई जन हितैषी योजनाओं को लागू किया है. महज 100 दिनों के कार्यकाल में राजस्थान के 25 जिलों के लिए जीवनदायिनी कहलाने वाली योजना ईआरसीपी और यमुना जल का ऐतिहासिक समझौता हुआ. ईआरसीपी से प्रदेश के 21 जिलों के लोगों को सिंचाई के साथ ही पेयजल की समस्या का समाधान भी होगा. वहीं, दूसरी ओर यमुना जल समझौते से शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, नीमकाथाना, चूरू और झुंझुनू जिलों की जनता को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा. यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 3 प्रदेशों की ट्रिपल इंजन सरकार के सहयोग से हो सका है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इन योजनाओं से लाभान्वित हुए प्रदेशवासी : तिवाड़ी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में राजस्थान में 8400 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य हुआ है. वहीं, आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 5 लाख तक का बीमा कवर, देश के 55 करोड़ परिवारों को मिला है. इसके तहत राजस्थान के 1.1 करोड़ से अधिक लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए. साथ ही भजनलाल सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार कर दिया है. इस योजना से राजस्थान के 81 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है तो वहीं, पीएम मुद्रा योजना के तहत राजस्थान में 1.9 करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 63 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें - डोटासरा बोले- राहुल गांधी की सदस्यता ओम बिरला ने रद्द की, उन्हें संसद नहीं पहुंचने देंगे - Prahlad Gunjal Rally

राजस्थान में बन रहे 3 एयरपोर्ट : इसके अलावा प्रदेश के 50 लाख परिवारों को नल से जल योजना का लाभ मिला है. साथ ही पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में राजस्थान के 83 लाख से अधिक लोगों का नामांकन हुआ है तो पीएम जनधन योजना के तहत प्रदेश के 3.43 करोड़ लोगों का बैंक खाता खुला है. पीएम जन औषधी केंद्रों की बात करें तो प्रदेश में 300 से अधिक जन औषधी केंद्र चल रहे हैं. वहीं, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राजस्थान में 79 मैट्रिक टन अनाज बांटा जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल के दौरान देशभर में 76 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं, इनमें से 3 एयरपोर्ट राजस्थान में बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वाला नारी शक्ति वंदन बिल पास करवाकर आधी आबादी को हक दिलाने का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. हमारे देश के सैनिकों की दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन योजना को पीएम मोदी ने लागू किया है.

तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था होगी : तिवाड़ी ने कहा कि देश को सांस्कृतिक आजादी दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती दिलाने का काम किया है. भारत के सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही हो पाई है. प्रधानमंत्री ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक पटल पर भी अनोखी छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के इस ऐतिहासिक कालखंड में भारत विश्व के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था तक पहुंचा है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 5वें से तीसरे नंबर पर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का तंज, कहा - कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई - Cp Joshi Taunt On Congress

भाजपा को मिलेगा ऐतिहासिक बहुमत : तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस से 30 प्रतिशत क्रूड खरीदकर रिफाइनरी से शुद्ध कर यूरोप में एक्सपोर्ट करने का काम किया. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और देश के भीतर ऊर्जा तंत्र मजबूत हो रहा है. यह भारत का स्वर्णिम काल है, जिसमें आज भारत में सबसे बड़ा पुल चीनाब नदी पर बनाया गया है तो भारत मंडपम सबसे बड़ा सम्मेलन केंद्र बन गया है. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य पर काम कर रहे हैं. इसमें आदिवासी, अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ ही हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं. इन सभी कार्यों के आधार पर हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाएगी. वहीं, देश में इस बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा. भाजपा 370 सीटों से ज्यादा और एनडीए 400 पार सीटों पर कमल खिलाएगी.

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर. लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में अब भाजपा केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल की उपलब्धियों के साथ ही राज्य की भजनलाल सरकार के 100 दिन के काम को लेकर जनता के बीच जा रही है. साथ ही पार्टी के नेता इन उपलब्धियों को मीडिया के जरिए गिना रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को जयपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने केंद्र और राज्य की सरकारों की उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 100 दिनों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक ओर गुलशन में बहार है तो दूसरी ओर भगदड़ मची है.

राज्य की सभी सीटों को जीतेगी भाजपा : प्रदेश की जनता भजनलाल सरकार के नेतृत्व से खुश है और सरकार का जनता के लिए संदेश है कि प्रेम से दीया जलाओ, भजन करो और देव तुल्य जनता का सम्मान करो. इतना ही नहीं तिवाड़ी ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और भारत के सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व से ही संभव हो सका है. आगे उन्होंने कहा कि इस बार राज्य की जनता 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाएगी.

इसे भी पढ़ें - प्रताप राव बोले- हार के डर से गहलोत और पायलट नहीं लड़ रहे चुनाव - Lok Sabha Elections 2024

तिवाड़ी ने गिनाई उपलब्धियां : भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक के बाद एक कई जन हितैषी योजनाओं को लागू किया है. महज 100 दिनों के कार्यकाल में राजस्थान के 25 जिलों के लिए जीवनदायिनी कहलाने वाली योजना ईआरसीपी और यमुना जल का ऐतिहासिक समझौता हुआ. ईआरसीपी से प्रदेश के 21 जिलों के लोगों को सिंचाई के साथ ही पेयजल की समस्या का समाधान भी होगा. वहीं, दूसरी ओर यमुना जल समझौते से शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, नीमकाथाना, चूरू और झुंझुनू जिलों की जनता को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा. यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 3 प्रदेशों की ट्रिपल इंजन सरकार के सहयोग से हो सका है.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

इन योजनाओं से लाभान्वित हुए प्रदेशवासी : तिवाड़ी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में राजस्थान में 8400 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कार्य हुआ है. वहीं, आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 5 लाख तक का बीमा कवर, देश के 55 करोड़ परिवारों को मिला है. इसके तहत राजस्थान के 1.1 करोड़ से अधिक लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए. साथ ही भजनलाल सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार कर दिया है. इस योजना से राजस्थान के 81 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है तो वहीं, पीएम मुद्रा योजना के तहत राजस्थान में 1.9 करोड़ से अधिक के लोन स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 63 फीसदी लाभार्थी महिलाएं हैं.

इसे भी पढ़ें - डोटासरा बोले- राहुल गांधी की सदस्यता ओम बिरला ने रद्द की, उन्हें संसद नहीं पहुंचने देंगे - Prahlad Gunjal Rally

राजस्थान में बन रहे 3 एयरपोर्ट : इसके अलावा प्रदेश के 50 लाख परिवारों को नल से जल योजना का लाभ मिला है. साथ ही पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में राजस्थान के 83 लाख से अधिक लोगों का नामांकन हुआ है तो पीएम जनधन योजना के तहत प्रदेश के 3.43 करोड़ लोगों का बैंक खाता खुला है. पीएम जन औषधी केंद्रों की बात करें तो प्रदेश में 300 से अधिक जन औषधी केंद्र चल रहे हैं. वहीं, पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत राजस्थान में 79 मैट्रिक टन अनाज बांटा जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल के दौरान देशभर में 76 नए एयरपोर्ट बनाए गए हैं, इनमें से 3 एयरपोर्ट राजस्थान में बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वाला नारी शक्ति वंदन बिल पास करवाकर आधी आबादी को हक दिलाने का काम भी पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है. हमारे देश के सैनिकों की दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन योजना को पीएम मोदी ने लागू किया है.

तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था होगी : तिवाड़ी ने कहा कि देश को सांस्कृतिक आजादी दिलाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. जन-जन के आराध्य प्रभु श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती दिलाने का काम किया है. भारत के सांस्कृतिक मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में ही हो पाई है. प्रधानमंत्री ने न केवल देश में बल्कि वैश्विक पटल पर भी अनोखी छाप छोड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के इस ऐतिहासिक कालखंड में भारत विश्व के 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था तक पहुंचा है. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 5वें से तीसरे नंबर पर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का तंज, कहा - कांग्रेस बैसाखियों पर आ गई - Cp Joshi Taunt On Congress

भाजपा को मिलेगा ऐतिहासिक बहुमत : तिवाड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद रूस से 30 प्रतिशत क्रूड खरीदकर रिफाइनरी से शुद्ध कर यूरोप में एक्सपोर्ट करने का काम किया. ऊर्जा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और देश के भीतर ऊर्जा तंत्र मजबूत हो रहा है. यह भारत का स्वर्णिम काल है, जिसमें आज भारत में सबसे बड़ा पुल चीनाब नदी पर बनाया गया है तो भारत मंडपम सबसे बड़ा सम्मेलन केंद्र बन गया है. पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के ध्येय वाक्य पर काम कर रहे हैं. इसमें आदिवासी, अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ ही हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए गए हैं. इन सभी कार्यों के आधार पर हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कमल खिलाएगी. वहीं, देश में इस बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा. भाजपा 370 सीटों से ज्यादा और एनडीए 400 पार सीटों पर कमल खिलाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.