ETV Bharat / state

निरहुआ बोले- एक दिन ऐसा आएगा कि अखिलेश भी छोड़ देंगे सपा, मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम

आजमगढ़ में भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है कि सपा एक दिन समाप्त हो जाएगी और अखिलेश खुद ही वह पार्टी छोड़ देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 8:31 PM IST

भाजपा नेता दिनेश लाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा.

आजमगढ़: जिले में दिव्यांग जन सशक्तिकरण ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि उनका कोई लक्ष्य नहीं दिख रहा है. हमारे तो एक एक कार्यकर्ता को पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और तीसरी बार बनने जा रहे हैं. विपक्षी दलों को पता ही नहीं है कि उनका नेता कौन होगा, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा, तो वह क्या लड़ेंगे? भाजपा नेता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि अखिलेश भी सपा छोड़ देंगे.

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता निरहुआ ने कहा कि कमी अखिलेश यादव में नहीं है, कमी उनकी पार्टी की विचारधारा में है. कोई भी व्यक्ति जिस पार्टी में होता है, उसकी विचारधारा के हिसाब से काम करता है. उसकी विचारधारा के हिसाब से बयान देता है. जितने भी लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ते हैं, वह कभी राम के खिलाफ बोलते हैं, कभी वैक्सीन के खिलाफ बोलते हैं. वह भूल जाते हैं कि मोदी का विरोध करते-करते हैं वह देश के विरोध में उतर आते हैं. जब उनको यह समझ में आता है कि हम गलत पार्टी से जुड़े हुए हैं, समाजवादी पार्टी मोदी का विरोध नहीं, देश का विरोध करने उतरी है तो सपा का साथ छोड़ देता है.

भाजपा नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि खुद अखिलेश यादव भी सपा छोड़ देंगे और पार्टी खत्म हो जाएगी. आने वाले दिन में अखिलेश यादव को यह समझ में आएगा कि यह गलत पार्टी है. इसकी विचारधारा ही गलत है. वह खुद ही समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी बनाकर बंद कर देंगे. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जिला मुख्यालय स्थित हरिऔध कला केंद्र के प्रांगण में कुल 260 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण किया. सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है. प्रदेश सरकार उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणों एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहे.

यह भी पढ़ें : यादव वोटरों को साधने आजमगढ़ पहुंचे एमपी के सीएम, बोले- 2024 में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

यह भी पढ़ें : सीएम के प्रोग्राम में खाना खा रहे सिपाही को IPS ने लगायी फटकार, कहा- शर्म नहीं आती, तुरंत प्लेट रखो

भाजपा नेता दिनेश लाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसा.

आजमगढ़: जिले में दिव्यांग जन सशक्तिकरण ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. कहा कि उनका कोई लक्ष्य नहीं दिख रहा है. हमारे तो एक एक कार्यकर्ता को पता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और तीसरी बार बनने जा रहे हैं. विपक्षी दलों को पता ही नहीं है कि उनका नेता कौन होगा, उनका प्रधानमंत्री कौन होगा, तो वह क्या लड़ेंगे? भाजपा नेता ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि अखिलेश भी सपा छोड़ देंगे.

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेता निरहुआ ने कहा कि कमी अखिलेश यादव में नहीं है, कमी उनकी पार्टी की विचारधारा में है. कोई भी व्यक्ति जिस पार्टी में होता है, उसकी विचारधारा के हिसाब से काम करता है. उसकी विचारधारा के हिसाब से बयान देता है. जितने भी लोग समाजवादी पार्टी के साथ जुड़ते हैं, वह कभी राम के खिलाफ बोलते हैं, कभी वैक्सीन के खिलाफ बोलते हैं. वह भूल जाते हैं कि मोदी का विरोध करते-करते हैं वह देश के विरोध में उतर आते हैं. जब उनको यह समझ में आता है कि हम गलत पार्टी से जुड़े हुए हैं, समाजवादी पार्टी मोदी का विरोध नहीं, देश का विरोध करने उतरी है तो सपा का साथ छोड़ देता है.

भाजपा नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि खुद अखिलेश यादव भी सपा छोड़ देंगे और पार्टी खत्म हो जाएगी. आने वाले दिन में अखिलेश यादव को यह समझ में आएगा कि यह गलत पार्टी है. इसकी विचारधारा ही गलत है. वह खुद ही समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी बनाकर बंद कर देंगे. सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जिला मुख्यालय स्थित हरिऔध कला केंद्र के प्रांगण में कुल 260 दिव्यांग जनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण किया. सांसद ने कहा कि दिव्यांगजनों में बहुत प्रतिभा होती है. प्रदेश सरकार उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है. सरकार का प्रयास है कि कोई दिव्यांगजन उपकरणों एवं अन्य चलाई जा रही योजनाओं से वंचित न रहे.

यह भी पढ़ें : यादव वोटरों को साधने आजमगढ़ पहुंचे एमपी के सीएम, बोले- 2024 में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

यह भी पढ़ें : सीएम के प्रोग्राम में खाना खा रहे सिपाही को IPS ने लगायी फटकार, कहा- शर्म नहीं आती, तुरंत प्लेट रखो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.