रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद व पार्टी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगयाा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा के शासनकाल के दौरान प्रदेश में किस तरह से भ्रष्टाचार होता था, ये सब जगजाहिर है. पिछले साढ़े 9 साल से विपक्ष में रहने के दौरान भी हुड्डा ने एक बार भी विधानसभा में गढ़ी सांपला, किलोई क्षेत्र के विकास के लिए आवाज तक नहीं उठाई.
हुड्डा पर बीजेपी का हमला: इस दौरान उन्होंने कहा कि 10 साल तक प्रदेश की जनता को कांग्रेस शासनकाल के दौरान जिस तरह से लूटने का काम किया है, उसे जनता कभी भूल नहीं सकती. अब वही लोग जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं. ऐसे लोगों को आखिर कौन मुख्यमंत्री बनाएगा. जिन्होंने इस तरह से प्रदेश को विकास की पटरी से उतारने का काम किया है.
कांग्रेस पर अरविंद शर्मा का निशाना: अरविंद शर्मा गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में कोई बदलवा नहीं आया और न ही कांग्रेस की नीतियों में कोई बदलाव हुआ है. वही मैदान है और वही घोड़े हैं. बीजेपी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने केवल झूठा प्रचार किया है. इसके अलावा, सांसद ने कहा कि रोहतक सीट पर कांग्रेस को अपनी हार का अंदेशा साफ दिखाई दे रहा है और अब कांग्रेस नेता भय का माहौल बनाना चाहते हैं.
दीपेंद हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: वहीं, रोहतक से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा पर निशाना साधा और सवाल किया कि पिछले 5 सालों में कोई भी काम कराने में नाकाम रहे सांसद अपने काम गिनाएंगे. बार-बार पूछने पर भी बीजेपी सांसद अपने काम नहीं बता सके. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे हरियाणा को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नशाखोरी में नंबर 1 बना दिया है. लोगों को पीपीपी, तमाम तरह की आईडी और पोर्टलों में उलझा दिया. क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ.