रोहतक: हरियाणा में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और जेजेपी प्रत्याशियों का कुछ जगहों पर विरोध हो रहा है. इस पर दीपेन्द्र हुड्डा ने बयान दिया था कि जनता को वोट के जरिए इनका जवाब देना चाहिए न कि विरोध करना चाहिए. दीपेन्द्र हुड्डा के बयान पर बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस योजनाबद्ध तरीके से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का विरोध करवा रही है.
बीजेपी का कांग्रेस पर वार: रोहतक के बीजेपी प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि "कांग्रेस जनता को डरा कर, झूठ बोलकर और लोगों को गुमराह करके चुनाव जीतना चाहती है. योजनाबद्ध तरीके से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों का विरोध करवा रही है". उन्होंने सवाल करते हुए कहा की "दीपेंद्र हुड्डा बताएं कि आज उन्हें और अन्य कांग्रेसी नेताओं को क्या जरूरत पड़ गई कि वह बीजेपी के कार्यक्रमों का विरोध न करने की अपील कर रहे हैं. इन सब का इतिहास रहा है कि इन्होंने हमेशा चालबाजी, बोगस पोलिंग, बूथ कैपचरिंग, लोगों को डरा कर और गुमराह करके चुनाव जीते हैं. लेकिन अब यह लोग पकड़ में आ गए हैं जिसके चलते जनता इनकी चालबाजी को जनता समझ चुकी है".
क्या कहा था दीपेन्द्र हुड्डा ने: पिछले दिनों कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने चुनावी माहौल में जनता से किसी भी तरह के टकराव से बचने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि "पूरे प्रदेश से बीजेपी और जेजेपी के नेताओं के विरोध की खबरें आ रही हैं. सत्ता के अहंकार में किसान, कर्मचारी,सफाई कर्मी,मजदूर, सरपंच और अध्यापकों समेत हर वर्ग पर लाठियां बरसाने वाली बीजेपी-जेजेपी की कई गांव में एंट्री बैन कर दी गई है.इसके चलते कई क्षेत्रों में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो जाता है. इसलिए जनता को किसी की गांव में एंट्री बैन करने की बजाय, वोट की चोट से हिसाब चुकता करना चाहिए. क्योंकि वोट की चोट सरकार द्वारा बरसाई गई लाठियों की चोट से गहरा घाव करती है. इसका दर्द 5 साल तक नहीं जाता".