शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. आज भी सदन की कार्यवाही से पहले भाजपा के विधायक विधानसभा के बाहर पहुंचे और जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा ने सरकार पर उनके बिचौलियों द्वारा इंडस्ट्री को तबाह करने के आरोप लगाए और हाथों में पोस्टर पकड़ कर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सीएम सुक्खू पर विपक्ष के आरोप
विपक्ष ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. भाजपा विधायकों ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में उद्योग बर्बाद हो रहे हैं. बीते रोज भी नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर आरोप लगाए थे कि मुख्यमंत्री के कुछ चुनिंदा व करीबी लोग प्रदेश की उद्योगों को तबाह कर रहे हैं. जिसके चलते उद्योगपति यहां से अपना कारोबार अब समेट रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम के विश्वास पात्र ही प्रदेश में लूट मचा रहे हैं और सीएम जानकारी होने के बाद भी इसके खिलाफ कुछ नहीं कर रहे हैं.
उद्योग में बिचौलियों के खिलाफ प्रदर्शन
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने पोस्टर पकड़े हुए थे. जिनपर लिखा है, 'सुक्खू भाई...सुक्खू भाई, बिचौलियों ने लूट मचाई', 'उद्योग बचाओ, कांग्रेस भगाओ', 'उद्योग बचाओ, रोजगार दिलाओ'. वहीं, सुक्खू सरकार के खिलाफ नारे भी विधानसभा के बाहर खूब गूंजे.
बुधवार को भी किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि 14 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ था. बजट सत्र के दौरान विपक्षी दल भाजपा लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. भाजपा द्वारा सुखविंदर सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया गया. इसके अलावा बजट सत्र के दौरान भी कई मुद्दों पर सदन से वॉकआउट किया है. पिछले कल, बुधवार को भी भाजपा द्वारा सदन की कार्यवाही से पहले विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया था. जिसमें भाजपा ने कांग्रेस को उनकी 10 गारंटियां याद दिलाई और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष बस जनता का ध्यान अपनी ओर खिंचने के लिए ये प्रदर्शन कर रहा है.