सागर। उपचुनाव के बाद मोहन यादव मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरें सियासी गलियारों में तेजी से जोर पकड़ रही हैं. चर्चा है कि पहले विस्तार में मंत्री बने कुछ विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाकर कुछ वरिष्ठ विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल कर नाराजगी कम करने की कोशिश की जा सकती है. इन खबरों के जोर पकड़ते ही सागर के दो वरिष्ठ विधायकों के मंत्रीमंडल में शामिल होने को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. जिनमें एमपी के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव और शिवराज सरकार में गृह परिवहन मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह का नाम शामिल है.
ऐसे में इन नेताओं के समर्थकों में उत्साह देखने मिल रहा है. पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्री बने, इसके लिए मन्नतों और अनुष्ठानों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के समर्थक अपने गांव से 100 किमी से ज्यादा की पदयात्रा करते हुए करीलाधाम पहुंचेंगे और भूपेंद्र सिंह के मंत्री बनने के लिए मनोकामना प्रकट कर आशीर्वाद भी लेंगे.
मंत्री पद के लिए 100 किमी की पदयात्रा
खुरई विधानसभा के तेवारा गांव के विधायक भूपेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल कराने कठिन पदयात्रा पर निकले है. पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को फिर मंत्री बनवाने गांव से 110 किमी लंबी पदयात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा के दौरान पदयात्री कहीं भी आराम नहीं करेंगे और भूख लगने पर चलते-चलते भोजन और प्यास लगने पर चलते-चलते पानी पीएंगे. पदयात्रियों ने बताया कि गुरूपूर्णिमा के अवसर पर विधानसभा के करीब 12 गांव के लोग पिछले 6 सालों से करीला धाम तक पैदल जाते हैं. अभी तक पदयात्रा का उद्देश्य विश्व कल्याण और देश प्रदेश की समृद्धि रहता था. इस बार विशेष मनोकामना के साथ करीलाधाम माई के दर्शन करने जा रहे हैं. हमारी विशेष मनोकामना विधायक भूपेंद्र सिंह फिर मंत्री बनें और खुरई जिला बने. इसके लिए कठिन पदयात्रा कर रहे हैं. पहले हम 110 किमी की पदयात्रा तीन दिन में पूरी करते थे. रास्ते में आराम करते थे, लेकिन इस बार हम लोगों ने तय किया है कि एक बार चलना शुरू करेंगे, तो माता के दर्शन करने के बाद ही रूकेंगे.
यहां पढ़ें... रामनिवास के लिए घटाया नागर का कद, वन और पर्यावरण की सौंपी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश के मंत्रियों का खत्म होगा लंबा इंतजार, मोहन यादव 15 अगस्त के पहले कर देंगे बंटवारा |
सागर से मंत्री पद के लिए कड़ा मुकाबला
सागर ही नहीं पूरे बुंदेलखंड की बात करें तो मोहन यादव सरकार में फिलहाल बुंदेलखंड से एक कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और तीन राज्य मंत्री लखन पटेल, धर्मेंद्र लोधी और प्रदीप अहिरवार शामिल हैं. इनके अलावा मंत्री पद के कई दावेदार अभी भी बुलावे का इंतजार कर रहे हैं. खासकर सागर जिले की बात करें तो पहले से एक कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद मंत्री पद के चार दावेदार सागर जिले में ही मौजूद है. जिनमें मध्य प्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है. लगातार चार बार से विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे सागर विधायक शैलेंद्र जैन और नरयावली विधायक प्रदीप लहरिया का दावा भी मजबूत है. फिलहाल कौन मंत्री बनेगा, ये बीजेपी आलाकमान तय करेगा, लेकिन मंदिर मंडल विस्तार की सुगबुगाहटों ने सियासी चर्चाओं का बाजार गरम कर दिया है.