शिमला: हिमाचल प्रदेश में संजौली अवैध मस्जिद का विवाद थम नहीं रहा है. हिंदू संगठनों के बाद अब भाजपा ने इस मस्जिद को जल्द से जल्द सील करने की मांग सरकार से उठाई है. विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया. रणधीर शर्मा ने बैठक में मुख्यमंत्री अवैध निर्माण को सील करने की मांग उठाई. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आरोप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है.
बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा, "हाल ही में संजौली मस्जिद विवाद को लेकर समाज आंदोलित हुआ और एक जन आंदोलन खड़ा हुआ. जिसपर आज विस्तृत चर्चा हुई. जिस भवन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, जब वह सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है तो इस भवन को सरकार को तुरंत सील करना चाहिए और सरकार को इसे अपने नियंत्रण में लेना चाहिए".
रणधीर शर्मा ने कहा, "इस भवन में कोई भी गतिविधि ना हो, उसको सुनिश्चित करना चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने लीगल एक्सपर्ट की राय लेकर कार्य करने को कहा. बाहरी लोग हिमाचल में आ रहे हैं, उनकी वेरिफिकेशन और आइडेंटिफिकेशन होना आवश्यक है. अगर वह हिमाचल में कोई काम कर रहे हैं तो, उनके लाइसेंस बनने चाहिए. सरकार को इस पर गंभीरता से काम करना चाहिए".
बीजेपी विधायक ने कहा मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह विधानसभा अध्यक्ष से बात कर दोनों दलों को संयुक्त समिति बनाकर इस विषय पर जल्द नीति लाएंगे. यह समस्या शिमला की नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश की है. रणधीर शर्मा ने कहा कि एक जगह मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके मंत्री प्रेस वार्ता का भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. वैसे तो मंदिर और मस्जिद के लिए कोई सरकार पैसा नहीं दे सकती पर आसपास की सराय के लिए पैसा देना गलत नहीं है. भाजपा मुस्लिम विरोधी नहीं है, इसलिए पैसा दिया होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार को ही समाधान निकालना है और यह समाधान जल्द निकाला जाना चाहिए.