जौनपुर: बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर हमलावर हुए थे. उन्होंने कहा था, कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अगर नहीं चेता तो 2027 में यूपी में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. लेकिन, वीडियो वायरल होने के 12 घंटे के भीतर ही विधायक ने अपने बयान से यू टर्न ले लिया है और सारा ठीकरा सोशल मिडिया पर फोड़ते हुए कहा, कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. सपा के लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना बंद करें. फिर से एक बार 2027 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
रमेश चंद्र एवं मिश्रा ने सोशल मिडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा, कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. देश में मोदी की सरकार है और प्रदेश में योगी की सरकार है. हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. 2027 में एक बार फिर यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमलावार होते हुए रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा, कि मुंगेरी लाल के सपने देखना सपा के लोग बंद करें. अगर हमारी कुछ कमियां रही होगी, तो उसे हम लोग ठीक कर लेंगे. आप लोगों की दाल गलने वाली नहीं है. 2027 में बीजेपी सरकार फिर बनने जा रही है.
जिले के बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जब से लोकसभा के परिणाम आया है तब से वो अपनी ही पार्टी पर खफा होते कई बार नजर आए है. जिस पर सबसे ज्यादा नाराजगी अधिकारियों के द्वारा जन प्रतिनिधियों के नजर अंदाज रवैए पर उन्होंने मोर्च खोल रखा है. पिछले दिनों प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में SP जौनपुर को घेरते नजर आए थे. जिसमें उन्होंने एक थानेदार पर भ्रष्टाचार और बत्तमीजी का आरोप लगाते हुए कहा, कि मेरी शिकायत पर हटाने की बजाय उसे इनाम के तौर पर और बड़ा थाना दे दिया गया था. दूसरी तरफ बदलापुर CSC पर तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाने के बाद भी वो डॉक्टर के पद पर तैनात है, जिसके कारण विधायक जी नाराज नजर आ रहे है. कल उनके दो बयान आये है. पहले में वह पार्टी को कोसते नजर आए, तो शाम होते होते विधायक ने अपने ही बयान से लिया यू टर्न.
यह भी पढ़े-यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियां उफनाईं; कई जिलों में बाढ़; लगातार जलस्तर बढ़ने से कई जिले खतरे में - up weather update