ETV Bharat / state

अयोध्या गैंगरेप कांड पर सपाइयों को लेकर BJP विधायक केतकी सिंह बोलीं- इतने जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे, कहां पड़ा - BJP MLA Ketki Singh Statement - BJP MLA KETKI SINGH STATEMENT

बलिया की बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उस तरह के लोग हैं जो अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पीडीए का वो लोग नारा देते हैं, संविधान बचाने की बात करते रहते हैं और ऐसे ....टाइप के लोग हैं.

Etv Bharat
भाजपा विधायक केतकी सिंह. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Aug 5, 2024, 4:56 PM IST

बलिया: यूपी के बलिया जनपद के रोहित पांडे हत्याकांड को लेकर मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर सपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि इतना जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था. विधायक ने आगे कहा कि अखिलेश यादव की मैं किन शब्दों में निंदा करूं. कुछ बोल देती हूं तो बात बढ़ जाती है, पर ऐसे विचार जिनके होते हैं, उसको कहा जाता है न, गंदे विचार वाले लोग जिनकी मानसिकता एकदम नीच है.

बलिया में मीडिया से बात करतीं भाजपा विधायक केतकी सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

बलिया की बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उस तरह के लोग हैं जो अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पीडीए का वो लोग नारा देते हैं, संविधान बचाने की बात करते रहते हैं और ऐसे ....टाइप के लोग हैं. बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ. पूरे देश में जिसको ये सूचना मिली, उसकी अंतरात्मा झकझोर गई.

मैं पूछना चाहती हूं कि किस मिट्टी के बने हैं. मेरे पास भी पुत्री है, उनके पास भी पुत्री है. ऐसे लोगों को जब हम लोग बचाएंगे, हम प्रश्रय देंगे तो कहां जाएंगी बालिकाएं? जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेता बयान दिया करते थे कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं. इनकी मानसिकता में ये महिला को आब्जेक्टीफाई करते हैं. एक वस्तु समझते हैं, जिसका उपयोग कर सकते हैं. इनकी जो सोच है, वो बहुत गंदी है.

मुझे लगता है कि इस बार महिलाएं ये बात सुन रहीं हैं. बच्चियां ये बात सुन रहीं हैं. हम अपनी सुरक्षा क्या इस तरह के दरिंदों के हाथ में दे सकते हैं? जो इस तरह की सोच रखते हैं. ऐसी सोच वालों को महिलाओं को आगे चलकर सबक सिखाने की आवश्यकता है.

बांसडीह विधायक ने कहा कि सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि सद्भावना ट्रेन नहीं चलेगी, बुलेट ट्रेन चलेगी. ऐसे जितने लोग हैं जो समझते हैं कि उनके बाप का राज शुरू हो चुका है या शुरू होने वाला है, ऐसे सारे लोगों को योगी की बुलेट ट्रेन का सामना आवश्य करना पड़ेगा.

मुझे पूरा भरोसा है अपनी सरकार पर कि अगर महिला के प्रति कोई अपराध, विशेषकर बच्चियों के प्रति कोई अपराध है तो मुख्यमंत्री कदापि स्वीकार नहीं कर सकते. जितनी बड़ी से बड़ी सजा सोची जा सकती है, उस अपराधी के खिलाफ उतनी बड़ी कार्रवाई होगी. अपराधियों के प्रति विधायक ने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है. इतना जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या गैंगरेप; ओमप्रकाश राजभर बोले, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को दे देना चाहिए इस्तीफा

बलिया: यूपी के बलिया जनपद के रोहित पांडे हत्याकांड को लेकर मीडिया से बातचीत में भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अयोध्या गैंगरेप कांड को लेकर सपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि इतना जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था. विधायक ने आगे कहा कि अखिलेश यादव की मैं किन शब्दों में निंदा करूं. कुछ बोल देती हूं तो बात बढ़ जाती है, पर ऐसे विचार जिनके होते हैं, उसको कहा जाता है न, गंदे विचार वाले लोग जिनकी मानसिकता एकदम नीच है.

बलिया में मीडिया से बात करतीं भाजपा विधायक केतकी सिंह. (Video Credit; ETV Bharat)

बलिया की बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि ये उस तरह के लोग हैं जो अपने वोट बैंक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पीडीए का वो लोग नारा देते हैं, संविधान बचाने की बात करते रहते हैं और ऐसे ....टाइप के लोग हैं. बच्ची के साथ इतना जघन्य अपराध हुआ. पूरे देश में जिसको ये सूचना मिली, उसकी अंतरात्मा झकझोर गई.

मैं पूछना चाहती हूं कि किस मिट्टी के बने हैं. मेरे पास भी पुत्री है, उनके पास भी पुत्री है. ऐसे लोगों को जब हम लोग बचाएंगे, हम प्रश्रय देंगे तो कहां जाएंगी बालिकाएं? जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब इनके नेता बयान दिया करते थे कि लड़के हैं गलतियां हो जाती हैं. इनकी मानसिकता में ये महिला को आब्जेक्टीफाई करते हैं. एक वस्तु समझते हैं, जिसका उपयोग कर सकते हैं. इनकी जो सोच है, वो बहुत गंदी है.

मुझे लगता है कि इस बार महिलाएं ये बात सुन रहीं हैं. बच्चियां ये बात सुन रहीं हैं. हम अपनी सुरक्षा क्या इस तरह के दरिंदों के हाथ में दे सकते हैं? जो इस तरह की सोच रखते हैं. ऐसी सोच वालों को महिलाओं को आगे चलकर सबक सिखाने की आवश्यकता है.

बांसडीह विधायक ने कहा कि सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि सद्भावना ट्रेन नहीं चलेगी, बुलेट ट्रेन चलेगी. ऐसे जितने लोग हैं जो समझते हैं कि उनके बाप का राज शुरू हो चुका है या शुरू होने वाला है, ऐसे सारे लोगों को योगी की बुलेट ट्रेन का सामना आवश्य करना पड़ेगा.

मुझे पूरा भरोसा है अपनी सरकार पर कि अगर महिला के प्रति कोई अपराध, विशेषकर बच्चियों के प्रति कोई अपराध है तो मुख्यमंत्री कदापि स्वीकार नहीं कर सकते. जितनी बड़ी से बड़ी सजा सोची जा सकती है, उस अपराधी के खिलाफ उतनी बड़ी कार्रवाई होगी. अपराधियों के प्रति विधायक ने कहा कि ये योगी आदित्यनाथ की सरकार है. इतना जूता खाओगे कि गिन नहीं पाओगे कि कहां पड़ा था.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या गैंगरेप; ओमप्रकाश राजभर बोले, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को दे देना चाहिए इस्तीफा

Last Updated : Aug 5, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.