जयपुर. 16वीं विधानसभा के दूसरे सत्र के पहले दिन लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के बयान का असर दिखा. खंडार से बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल 'हिंदू हिंसक नहीं हो सकता' लिखा बैनर लपेटकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने राहुल गांधी से हिन्दू समाज से माफी मांगने की.
बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा के अंदर जिस तरह वक्तव्य दिया कि हिंदू हिंसक है, उनकी आंख खोलने के लिए, कांग्रेस नेता की आंख खोलने के लिए यह ड्रेस पहन कर आया हूं. गोठवाल ने कहा कि हिंदू हिंसक नहीं है, हिंदू कभी हिंसक नहीं रहा. हमेशा सर्वे भवंतु सुखिन: का संदेश देने वाला धर्म है, हिंदू धर्म हमेशा दुखियों का सहारा देने वाला धर्म है, देश के लिए अपने प्राण निछावर करने वाला धर्म है. उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जो घोर निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें - हंगामे के साथ विधानसभा के बजट सत्र का आगाज, टीकाराम जूली ने उठाया संविधान और माइक बंद करने का मुद्दा - Uproar In Rajasthan Assembly
ऐसे बयान देने वालों को पहले सोचना चाहिए. संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, देश के हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने अपने कपड़ों पर आगे और पीछे लिखा रखा था- हिंदू समाज हिंसक नहीं हो सकता, राहुल गांधी माफी मांगे. बता दें कि लोकसभा की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी ने हिंदू समाज को लेकर टिप्पणी की थी. उनकी इस टिप्णणी का पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं.