ETV Bharat / state

विधायक ने 231 दिन बाद सीएम की मौजूदगी में पहने जूते, इसलिए लिया था संकल्प - MLA Shatrughan Gautam

केकड़ी से बीजेपी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने. उन्होंने अपना संकल्प पूरा होने के बाद जूते धारण किए. केकड़ी में आयोजित आभार सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने जूते मंगवाकर शत्रुघ्न गौतम को पहनने के लिए कहा.

शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने
शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 8:34 PM IST

शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर : केकड़ी जिले के विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में जूते पहने. गौतम ने बजट में केकड़ी को एक हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिलने के लिए अपने जन्मदिन पर आभार सभा का आयोजन किया था. आभार सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. केकड़ी में फोरलेन सड़क का संकल्प पूरा होने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सीएम और क्षेत्र की जनता की मौजूदगी में जूते पहने. सीएम भजनलाल शर्मा ने जूते मंगवाकर उन्हें पहनने के लिए कहा. केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही जूते निकाल दिए थे. गौतम ने केकड़ी में फोरलेन सड़क बनाए जाने की घोषणा होने तक जूते नहीं पहनने का संकल्प लिया था. संकल्प पूरा होने के बाद उन्होंने सीएम की मौजूदगी में जूते पहने. सभा में सीएम भजनलाल शर्मा को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाई गई.

यह बोले सीएम भजनलाल शर्मा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "पूर्व में जब मैं केकड़ी आया था, तब कुछ मांगें मेरे समक्ष रखी गई थी. केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम उस वक़्त नंगे पैर थे, तब उनसे मैंने कहा था कि काम हो जाएगा आप जूते पहन लो, लेकिन केकड़ी के विकास को लेकर उनका संकल्प दृढ़ था, जो उन्होंने पूरा करके दिखाया." सीएम ने शत्रुघ्न गौतम को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट करके उनके संकल्प पूरा करने की बधाई देकर पीठ थपथपाई. सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऐसे कई नेता हैं, जो सिर्फ वादे करते थे, लेकिन उन्होंने जनता से किए वादों को कभी पूरा नहीं किया. झूठे वादों से वह केवल जनता को बरगलाने का काम करते रहे, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया.

इसे भी पढ़ें- बजट घोषणाओं को जमीन पर उतारने में जुटी भजनलाल सरकार, मंत्री व अधिकारी करेंगे जिलों का दौरा - CM Bhajan Lal gave instructions

जनता से किए गए सभी वादे पूरे होंगे : सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. उन वादों को पूरा करने का काम शुरू हो चुका है. सीएम ने कहा कि हमने बजट को एक नया अध्याय बनाने का काम किया है. यह बजट राजस्थान और केकड़ी के विकास की एक रूपरेखा है. प्रदेश की जनता ने बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई है, तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि जो वादे जनता से किए गए हैं, उन वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जनता से किए गए सभी वादे पूरे होंगे.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया. पेपर लीक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैंगवार रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई गई है. जल्द ही ईआरसीपी का शिलान्यास भी होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ईआरसीपी शिलान्यास करेंगे और मोदी ही उद्घाटन भी करेंगे. सीएम शर्मा ने कहा कि सन 2014 के बाद से ही देश में बड़े बदलाव और परिवर्तन आए हैं. देश-प्रदेश और समाज ने आगे बढ़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- ERCP की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान में WRCP की जोर पकड़ने लगी मांग, ओसियां से विधायक भैराराम ने लिखा सीएम को खत - Demand for WRCP

यह बोले विधायक शत्रुघ्न गौतम : केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार के पहले बजट में ही केकड़ी जिले को विकास की दृष्टि से करोड़ों रुपए की सौगात मिली है. आने वाले समय में केकड़ी क्षेत्र में सड़कों का जाल बनेगा. विकास की दृष्टि से केकड़ी पिछड़ा हुआ जिला है. गौतम ने मुख्यमंत्री से केकड़ी जिले में बड़े उद्योग लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बड़े उद्योग यहां स्थापित होंगे, तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल पाएगा.

इसके अलावा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नसीराबाद- जालिन्द्री रेल लाइन की भी मांग की है, जिससे अजमेर से कोटा के लिए सीधे रेल लाइन जुड़ सके. गौतम ने कहा कि केंद्रीय बजट में भी रेलवे लाइन के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है. आभार सभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि ईआरसीपी योजना से किसानों को सिंचाई का पानी मिल पाएगा. यह सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना है, जिसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलेगा.

शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद जूते पहने (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर : केकड़ी जिले के विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 231 दिन बाद सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में जूते पहने. गौतम ने बजट में केकड़ी को एक हजार करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिलने के लिए अपने जन्मदिन पर आभार सभा का आयोजन किया था. आभार सभा में सीएम भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. केकड़ी में फोरलेन सड़क का संकल्प पूरा होने पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने सीएम और क्षेत्र की जनता की मौजूदगी में जूते पहने. सीएम भजनलाल शर्मा ने जूते मंगवाकर उन्हें पहनने के लिए कहा. केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से ही जूते निकाल दिए थे. गौतम ने केकड़ी में फोरलेन सड़क बनाए जाने की घोषणा होने तक जूते नहीं पहनने का संकल्प लिया था. संकल्प पूरा होने के बाद उन्होंने सीएम की मौजूदगी में जूते पहने. सभा में सीएम भजनलाल शर्मा को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाई गई.

यह बोले सीएम भजनलाल शर्मा : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि "पूर्व में जब मैं केकड़ी आया था, तब कुछ मांगें मेरे समक्ष रखी गई थी. केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम उस वक़्त नंगे पैर थे, तब उनसे मैंने कहा था कि काम हो जाएगा आप जूते पहन लो, लेकिन केकड़ी के विकास को लेकर उनका संकल्प दृढ़ था, जो उन्होंने पूरा करके दिखाया." सीएम ने शत्रुघ्न गौतम को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके भेंट करके उनके संकल्प पूरा करने की बधाई देकर पीठ थपथपाई. सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ऐसे कई नेता हैं, जो सिर्फ वादे करते थे, लेकिन उन्होंने जनता से किए वादों को कभी पूरा नहीं किया. झूठे वादों से वह केवल जनता को बरगलाने का काम करते रहे, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह करके दिखाया.

इसे भी पढ़ें- बजट घोषणाओं को जमीन पर उतारने में जुटी भजनलाल सरकार, मंत्री व अधिकारी करेंगे जिलों का दौरा - CM Bhajan Lal gave instructions

जनता से किए गए सभी वादे पूरे होंगे : सीएम ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. उन वादों को पूरा करने का काम शुरू हो चुका है. सीएम ने कहा कि हमने बजट को एक नया अध्याय बनाने का काम किया है. यह बजट राजस्थान और केकड़ी के विकास की एक रूपरेखा है. प्रदेश की जनता ने बहुमत से भाजपा की सरकार बनाई है, तो हमारी भी जिम्मेदारी है कि जो वादे जनता से किए गए हैं, उन वादों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. जनता से किए गए सभी वादे पूरे होंगे.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया. पेपर लीक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गैंगवार रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर फोर्स बनाई गई है. जल्द ही ईआरसीपी का शिलान्यास भी होने वाला है. प्रधानमंत्री मोदी ईआरसीपी शिलान्यास करेंगे और मोदी ही उद्घाटन भी करेंगे. सीएम शर्मा ने कहा कि सन 2014 के बाद से ही देश में बड़े बदलाव और परिवर्तन आए हैं. देश-प्रदेश और समाज ने आगे बढ़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- ERCP की तर्ज पर पश्चिमी राजस्थान में WRCP की जोर पकड़ने लगी मांग, ओसियां से विधायक भैराराम ने लिखा सीएम को खत - Demand for WRCP

यह बोले विधायक शत्रुघ्न गौतम : केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि सरकार के पहले बजट में ही केकड़ी जिले को विकास की दृष्टि से करोड़ों रुपए की सौगात मिली है. आने वाले समय में केकड़ी क्षेत्र में सड़कों का जाल बनेगा. विकास की दृष्टि से केकड़ी पिछड़ा हुआ जिला है. गौतम ने मुख्यमंत्री से केकड़ी जिले में बड़े उद्योग लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बड़े उद्योग यहां स्थापित होंगे, तो क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिल पाएगा.

इसके अलावा विधायक शत्रुघ्न गौतम ने नसीराबाद- जालिन्द्री रेल लाइन की भी मांग की है, जिससे अजमेर से कोटा के लिए सीधे रेल लाइन जुड़ सके. गौतम ने कहा कि केंद्रीय बजट में भी रेलवे लाइन के लिए 150 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी मिल चुकी है. आभार सभा में जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि ईआरसीपी योजना से किसानों को सिंचाई का पानी मिल पाएगा. यह सरकार की बहुप्रतिक्षित योजना है, जिसका लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.