ETV Bharat / state

BJP विधायक के पिता और पूर्व राज्यमंत्री ने CM योगी को लेकर दिया विवादित बयान, जानिए क्या कहा? - EX Minister Ram Saran - EX MINISTER RAM SARAN

यूपी के पीलीभीत में भाजपा विधायक के पिता और पूर्व राज्यमंत्री ने अपने ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

Etv Bharat
भाजपा विधायक के पिता ने शुरू किया धरना. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 8:30 PM IST

पीलीभीतः भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पिता और पूर्व राज्यमंत्री आवारा पशुओं जैसी तमाम समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे हैं. बीसलपुर के रामसरन वर्मा खुद भाजपा के विधायक और सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में रामसरन का बेटा विवेक वर्मा बीजेपी से बीसलपुर विधानसभा से विधायक हैं.

पूर्व राज्य मंत्री रामसरन वर्मा. (Video Credit; Social Media)

धरने को संबोधित करते हुए रामसरन वर्मा ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि लेखपाल पैसा लेता है तो इसमें ऊपर वालों की सहमति होगी. मैं भाजपा का हूं. लेकिन मैं तो लोगों से कहता हूं कि अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए, उसमें योगी आदित्यनाथ सबसे बेकार और नाकारा है. इससे अच्छा तो मायावती थीं, जिनकी सरकार में पैसा बिल्कुल बंद हुआ था. मैं डरता नहीं हूं सब कुछ कह देता हूं.'

बता दें कि रामसरन वर्मा ने 2022 में विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था और बेटे को टिकट देने की सिफारिश की थी. जिसके बाद भाजपा ने बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिया था. विवेक वर्मा पिता की छवि पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे. 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले जब भाजपा मुख्यमंत्री बनाने के लिए उचित नाम पर विचार कर रही थी तो रामसरन ने मीडिया के सामने कहा था कि मैं सरकार में मंत्री और विधायक रह चुका हूं, मैं भी मुख्यमंत्री बनने के काबिल हूं.

भाजपा विधायक के पिता ने पोस्टर के जरिए धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. मंगलवार को बीसलपुर मंडी में भाजपा विधायक के पिता रामसरन धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आवारा पशुओं की समस्या, बीसलपुर कस्बे में स्थित कोल डिपो की समस्या, नगर पालिका द्वारा तीन गुना बढ़ाया जा रहा वॉटर टैक्स और हाउस टैक्स को लेकर शुरू किए गए रामसरन के अनिश्चतकालीन धरने को लोगों को समर्थन मिल रहा है. धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बीसलपुर मंडी पहुंच रहे हैं.

पूर्व राज्यमंत्री ने धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी है. अगर आप लोग अपनी लड़ाई को लेकर सजग नहीं होंगे तो मैं कोई आंदोलन नहीं करूंगा. उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर आय से अधिक संपत्ति की जांच करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. रामसरन वर्मा का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखण्ड और नेपाल में बारिश से यूपी के तराई इलाकों में मुसीबत, पीलीभीत और खीरी में बाढ़ से हाहाकार

पीलीभीतः भारतीय जनता पार्टी के विधायक के पिता और पूर्व राज्यमंत्री आवारा पशुओं जैसी तमाम समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे हैं. बीसलपुर के रामसरन वर्मा खुद भाजपा के विधायक और सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. वर्तमान में रामसरन का बेटा विवेक वर्मा बीजेपी से बीसलपुर विधानसभा से विधायक हैं.

पूर्व राज्य मंत्री रामसरन वर्मा. (Video Credit; Social Media)

धरने को संबोधित करते हुए रामसरन वर्मा ने सीएम योगी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि लेखपाल पैसा लेता है तो इसमें ऊपर वालों की सहमति होगी. मैं भाजपा का हूं. लेकिन मैं तो लोगों से कहता हूं कि अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए, उसमें योगी आदित्यनाथ सबसे बेकार और नाकारा है. इससे अच्छा तो मायावती थीं, जिनकी सरकार में पैसा बिल्कुल बंद हुआ था. मैं डरता नहीं हूं सब कुछ कह देता हूं.'

बता दें कि रामसरन वर्मा ने 2022 में विधानसभा चुनाव में खुद चुनाव न लड़ने का ऐलान किया था और बेटे को टिकट देने की सिफारिश की थी. जिसके बाद भाजपा ने बेटे विवेक वर्मा को टिकट दिया था. विवेक वर्मा पिता की छवि पर चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे. 2017 में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से पहले जब भाजपा मुख्यमंत्री बनाने के लिए उचित नाम पर विचार कर रही थी तो रामसरन ने मीडिया के सामने कहा था कि मैं सरकार में मंत्री और विधायक रह चुका हूं, मैं भी मुख्यमंत्री बनने के काबिल हूं.

भाजपा विधायक के पिता ने पोस्टर के जरिए धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. मंगलवार को बीसलपुर मंडी में भाजपा विधायक के पिता रामसरन धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आवारा पशुओं की समस्या, बीसलपुर कस्बे में स्थित कोल डिपो की समस्या, नगर पालिका द्वारा तीन गुना बढ़ाया जा रहा वॉटर टैक्स और हाउस टैक्स को लेकर शुरू किए गए रामसरन के अनिश्चतकालीन धरने को लोगों को समर्थन मिल रहा है. धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दूर दराज से लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बीसलपुर मंडी पहुंच रहे हैं.

पूर्व राज्यमंत्री ने धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आर-पार की लड़ाई लड़नी है. अगर आप लोग अपनी लड़ाई को लेकर सजग नहीं होंगे तो मैं कोई आंदोलन नहीं करूंगा. उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष के पति पर आय से अधिक संपत्ति की जांच करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. रामसरन वर्मा का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-उत्तराखण्ड और नेपाल में बारिश से यूपी के तराई इलाकों में मुसीबत, पीलीभीत और खीरी में बाढ़ से हाहाकार

Last Updated : Aug 27, 2024, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.