ETV Bharat / state

भाजपा सदस्यता महाअभियान, सीएम से लेकर अध्यक्ष तक जनसंपर्क में जुटे, जानें क्या है प्लान - BJP Membership Drive - BJP MEMBERSHIP DRIVE

BJP Membership Drive, राजस्थान में बीते 3 सितंबर से शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान कब महाअभियान में तब्दील हो चुका है. वहीं, तीन दिवसीय घर-घर महाअभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक बूथ स्तर पर पहुंचकर लोगों को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं.

BJP Membership Drive
भाजपा सदस्यता महाअभियान (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2024, 9:37 AM IST

जयपुर : दो सितंबर से केंद्र और 3 सितंबर से प्रदेश स्तर पर शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान अब और अधिक व्यापक होने जा रहा है. प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों के प्रत्येक बूथ पर सत्ता और संगठन के लोग आम जनता तक पहुंच उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने में लगे हैं. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत सभी विधानसभाओं व पंचायत समितियों तक के जनप्रतिनिधि और प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के नेता घर-घर महाअभियान के तहत सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं.

बता दें कि 17 से शुरू हुआ ये महाअभियान 19 सितंबर तक चलेगा. वहीं, इस दौरान भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता तक डोर-टू-डोर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign

सीएम ने अपने क्षेत्र में किया जनसंपर्क : भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से विभिन्न बूथों पर जनसंपर्क कर आमजन को सदस्यता दिलाई जा रही है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के बाद देशभर में लोग भाजपा से जुड़ते जा रहे हैं. अभियान में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, सरकार के मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ ही सभी जनप्रनिधियों की ओर से सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है.

जनसंपर्क महाअभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा के वार्ड 71 के बूथ नंबर 33 और 36 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आमजनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत आमजन को पार्टी की रीति और नीति को बताते हुए भाजपा परिवार में शामिल किया जा रहा है. भाजपा के परिवार में शामिल होने के लिए आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

इधर, जनसंपर्क महाअभियान के तहत बुधवार को डॉ. अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 59 में बूथ संख्या 77 पर जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि घर-घर जनसंपर्क महाअभियान 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में एक साथ चलाया जा रहा है. भाजपा वरिष्ठ नेताओं की ओर से विभिन्न बूथों पर संपर्क कर आमजन को सदस्य बनाया जा रहा है.

जयपुर : दो सितंबर से केंद्र और 3 सितंबर से प्रदेश स्तर पर शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान अब और अधिक व्यापक होने जा रहा है. प्रदेश के सभी 200 विधानसभा सीटों के प्रत्येक बूथ पर सत्ता और संगठन के लोग आम जनता तक पहुंच उन्हें भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से जोड़ने में लगे हैं. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत सभी विधानसभाओं व पंचायत समितियों तक के जनप्रतिनिधि और प्रदेश स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के नेता घर-घर महाअभियान के तहत सवा करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं.

बता दें कि 17 से शुरू हुआ ये महाअभियान 19 सितंबर तक चलेगा. वहीं, इस दौरान भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ ही स्थानीय स्तर के कार्यकर्ता तक डोर-टू-डोर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत करा रहे हैं और उन्हें भाजपा की सदस्यता दिला रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - बीजेपी सदस्यता अभियान की कार्यशाला, प्रत्येक बूथ पर 200 और प्रदेश में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP Membership campaign

सीएम ने अपने क्षेत्र में किया जनसंपर्क : भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की ओर से विभिन्न बूथों पर जनसंपर्क कर आमजन को सदस्यता दिलाई जा रही है. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सदस्यता ग्रहण करने के बाद देशभर में लोग भाजपा से जुड़ते जा रहे हैं. अभियान में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर पार्टी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता, सरकार के मंत्री, विधायक, सांसदों के साथ ही सभी जनप्रनिधियों की ओर से सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है.

जनसंपर्क महाअभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा के वार्ड 71 के बूथ नंबर 33 और 36 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया और आमजनों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान सीएम ने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत आमजन को पार्टी की रीति और नीति को बताते हुए भाजपा परिवार में शामिल किया जा रहा है. भाजपा के परिवार में शामिल होने के लिए आमजन में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

इधर, जनसंपर्क महाअभियान के तहत बुधवार को डॉ. अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 59 में बूथ संख्या 77 पर जाकर जनसंपर्क किया. इस दौरान चतुर्वेदी ने कहा कि घर-घर जनसंपर्क महाअभियान 17 से 19 सितंबर तक प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में एक साथ चलाया जा रहा है. भाजपा वरिष्ठ नेताओं की ओर से विभिन्न बूथों पर संपर्क कर आमजन को सदस्य बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.