सरगुजा : भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करने स्वयं क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आज सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों से मिलाकात की. इस दौरान सरगुजा संभाग में अब तक हुए भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.
आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी : भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में बूथ, शक्तिकेंद्र, मण्डल व जिलों में अब तक चलाए गए सदस्यता अभियान की जानकारी ली गई. साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा, "आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की दृष्टि से यह अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान में किए गए परिश्रम का सुखद परिणाम हमे इन चुनावों में देखने को मिलेगा."
"हम सब को मिल कर इस अभियान को ना केवल ऐतिहासिक बनाना है, बल्कि लक्ष्य को पार कर एक नया कीर्तिमान बनाना है." - अजय जामवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, भाजपा
सरगुजा संभाग से तमाम नेता रहे मौजूद : बीजेपी की यह बैठक सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज मौजूद रहे. साथ ही सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, एमसीबी और कोरिया जिले से आए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए.