ETV Bharat / state

भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा, अजय जामवाल और पवन साय पहुंचे सरगुजा - BJP membership campaign - BJP MEMBERSHIP CAMPAIGN

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सदस्यता अभियान लगातार जारी है. इस बीच आज बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सरगुजा पहुंचे. दोनों नेताओं ने सरगुजा संभाग में अब तक चलाए गए सदस्यता अभियान की समीक्षा की. यह बैठक आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है.

BJP membership campaign
भाजपा सदस्यता अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:11 PM IST

सरगुजा : भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करने स्वयं क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आज सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों से मिलाकात की. इस दौरान सरगुजा संभाग में अब तक हुए भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.

आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी : भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में बूथ, शक्तिकेंद्र, मण्डल व जिलों में अब तक चलाए गए सदस्यता अभियान की जानकारी ली गई. साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा, "आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की दृष्टि से यह अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान में किए गए परिश्रम का सुखद परिणाम हमे इन चुनावों में देखने को मिलेगा."

"हम सब को मिल कर इस अभियान को ना केवल ऐतिहासिक बनाना है, बल्कि लक्ष्य को पार कर एक नया कीर्तिमान बनाना है." - अजय जामवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, भाजपा

सरगुजा संभाग से तमाम नेता रहे मौजूद : बीजेपी की यह बैठक सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज मौजूद रहे. साथ ही सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, एमसीबी और कोरिया जिले से आए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए.

बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस का बीजेपी और पुलिस पर गंभीर आरोप - Balodabazar Arson Case
कवर्धा में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, 8 युवतियों सहित 2 युवक गिरफ्तार - prostitutes Arrested in Kawardha
एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips

सरगुजा : भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा करने स्वयं क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आज सरगुजा पहुंचे. यहां उन्होंने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में बीजेपी के तमाम पदाधिकारियों से मिलाकात की. इस दौरान सरगुजा संभाग में अब तक हुए भाजपा के सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई.

आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की तैयारी : भाजपा की इस महत्वपूर्ण बैठक में बूथ, शक्तिकेंद्र, मण्डल व जिलों में अब तक चलाए गए सदस्यता अभियान की जानकारी ली गई. साथ ही आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा, "आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की दृष्टि से यह अभियान अत्यंत महत्त्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान में किए गए परिश्रम का सुखद परिणाम हमे इन चुनावों में देखने को मिलेगा."

"हम सब को मिल कर इस अभियान को ना केवल ऐतिहासिक बनाना है, बल्कि लक्ष्य को पार कर एक नया कीर्तिमान बनाना है." - अजय जामवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री, भाजपा

सरगुजा संभाग से तमाम नेता रहे मौजूद : बीजेपी की यह बैठक सदस्यता अभियान के साथ-साथ आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिन्तामणि महाराज मौजूद रहे. साथ ही सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, एमसीबी और कोरिया जिले से आए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए.

बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस का बीजेपी और पुलिस पर गंभीर आरोप - Balodabazar Arson Case
कवर्धा में जिस्मफरोशी का भंडाफोड़, 8 युवतियों सहित 2 युवक गिरफ्तार - prostitutes Arrested in Kawardha
एनर्जी का पावर हाउस है ये फ्रूट्स, नियमित इस्तेमाल दुबलेपन को कर देगा दूर - Healthy Food Tips
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.