ETV Bharat / state

आपातकाल के विरोध में भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस, कांग्रेस को बताया लोकतंत्र विरोधी - BJP celebrate black day - BJP CELEBRATE BLACK DAY

BJP celebrated black day against emergency of 1975: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी जिला महानगर ने साल 1975 में लगी इमरजेंसी के विरोध में काला दिवस मनाया. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

25 जून 1975 के आपातकाल के विरोध में भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस
25 जून 1975 के आपातकाल के विरोध में भाजपाइयों ने मनाया काला दिवस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 25, 2024, 6:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी जिला महानगर ने आपातकाल को याद कर काला दिवस मनाया. मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया थे. सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रवाद और संविधान की रक्षा के लिए लोकतंत्र के सिपाही हजारों स्वयंसेवक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में ठूस दिया गया था. कानून व्यवस्था धवस्त कर हिटलरशाही व्यवस्था लागू हो गई थी. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लागू कर देश में लोकतंत्र की हत्या की गई थी. आपातकाल को 47 साल पूरे हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. पिछले 70 सालों से देश पर एक परिवार की पार्टी का राज रहा है. ऐसी पार्टी लोकतंत्र की बात करती है, जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, उसका कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस आज बीजेपी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें : आपातकाल की 50वीं बरसी आज: इमरजेंसी में जेल गए लोगों की यादें हुईं ताजा, जानिए क्या कहा ?

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आज के दिन इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. इसके बाद भी ना जाने आज कांग्रेस के नेता किस मुंह से लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. संविधान के खतरे की बात कह रहे हैं. देश अब जान चुका है कांग्रेस भक्षक पार्टी है. भाजपा रक्षक पार्टी है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता. उधर, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपनी कथनी करनी में फटाफट और सटासट बदलाव करने वाली पार्टी है. सत्ता पर काबिज होने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. उसी का एक उदाहरण आपातकाल था.

ये भी पढ़ें : इमरजेंसी के 50 साल पर पीएम मोदी का ट्वीट- कांग्रेस ने भारत के संविधान को रौंद दिया था

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी जिला महानगर ने आपातकाल को याद कर काला दिवस मनाया. मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रिय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया थे. सिसोदिया ने कहा कि राष्ट्रवाद और संविधान की रक्षा के लिए लोकतंत्र के सिपाही हजारों स्वयंसेवक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती जेल में ठूस दिया गया था. कानून व्यवस्था धवस्त कर हिटलरशाही व्यवस्था लागू हो गई थी. 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल लागू कर देश में लोकतंत्र की हत्या की गई थी. आपातकाल को 47 साल पूरे हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है. पिछले 70 सालों से देश पर एक परिवार की पार्टी का राज रहा है. ऐसी पार्टी लोकतंत्र की बात करती है, जबकि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है, उसका कांग्रेस पुरजोर विरोध कर रही है. कांग्रेस आज बीजेपी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें : आपातकाल की 50वीं बरसी आज: इमरजेंसी में जेल गए लोगों की यादें हुईं ताजा, जानिए क्या कहा ?

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आज के दिन इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी. इसके बाद भी ना जाने आज कांग्रेस के नेता किस मुंह से लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. संविधान के खतरे की बात कह रहे हैं. देश अब जान चुका है कांग्रेस भक्षक पार्टी है. भाजपा रक्षक पार्टी है. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसकी कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं होता. उधर, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी अपनी कथनी करनी में फटाफट और सटासट बदलाव करने वाली पार्टी है. सत्ता पर काबिज होने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकते हैं. उसी का एक उदाहरण आपातकाल था.

ये भी पढ़ें : इमरजेंसी के 50 साल पर पीएम मोदी का ट्वीट- कांग्रेस ने भारत के संविधान को रौंद दिया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.