नई दिल्ली/चंडीगढ़: सोमवार रात दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर हरियाणा को लेकर बड़ी बैठक हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष, राज्यसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
कौन होगा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष: राजनीतिक जानकारों के मुताबिक किसान आंदोलन, अग्निपथ योजना, ई टेंडरिंग समेत कई ऐसे मुद्दे हैं. जिसकी वजह से सूबे का जाट मतदाता बीजेपी से नाराज चल रहा है. इसकी झलक लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिली. जाट वोट बैंक कांग्रेस के साथ दिखाई दिया. लिहाजा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष को चुनते वक्त बीजेपी इस बात का जरूर ध्यान रखेगी. ऐसे में बीजेपी डैमेज कंट्रोल के लिए किसी जाट चेहरे को प्रदेश का अध्यक्ष बना सकती है.
जातिगत समीकरण पर नजर: इस वक्त चार चेहरे बीजेपी अध्यक्ष पद के दौर में है. इनमें पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सुभाष बराला बड़े जाट नेता हैं. अगर पंजाबी वोट बैंक को साधने के लिए किसी को कमान दी गई, तो उसमें करनाल से सांसद रहे संजय भाटिया और मनीष ग्रोवर को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही संगठन में भी पार्टी बड़े स्तर पर फेरबदल कर सकती है. जिसमें लोकसभा चुनावों की परफॉर्मेंस को देखते हुए जिला अध्यक्षों के चेहरे भी बदल सकती है.
राज्यसभा चुनाव पर मंथन: दीपेंद्र हुड्डा के रोहतक से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उनकी राज्यसभा सीट खाली हो गई है. अब कांग्रेस के लिए ये जीत दोबारा जीतना चुनौती होगा. वरुण चौधरी के अंबाला लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद सदन में कांग्रेस के पास अभी 29 विधायक ही बचे हैं. दूसरी तरफ सीएम नायब सैनी की जीत के बाद विधानसभा में बीजेपी विधायकों की संख्या 41 हो गई है. ऐसे में जेजेपी विधायक और निर्दलीय विधायक किंगमेकर भी भूमिका में होंगे. इसी को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव और जातीय समीकरण को देखते हुए उम्मीदवार के नाम पर पार्टी में मंथन जारी है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा: लोकसभा चुनाव में पार्टी को हरियाणा में 46 विधानसभा क्षेत्रों में हार का सामना करना पड़ा है. ये नतीजे हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. लिहाजा दिल्ली में हुई इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हुई.
बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण लाल गुर्जर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य सुधा यादव, हरियाणा के संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया भी मौजूद रहे.