हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने की. बैठक में मुख्य रूप से संसदीय क्षेत्र के चुनाव संयोजक व बिलासपुर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल व बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस दौरान लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर समीक्षा व मंथन बैठक हुई. जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में जिला के पांचों मंडलों में भारी लीड मिलने पर मनोबल बढ़ाया.
इस दौरान तीन धन्यवाद प्रस्ताव बीजेपी जिला अध्यक्ष ने पारित किए जिसमें एक प्रस्ताव देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को, दूसरा प्रस्ताव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री व रसायन उर्वरक मंत्री बनने पर व तीसरा प्रस्ताव हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पांचवीं बार भारी मतों से जीतकर संसद में पहुंचे अनुराग ठाकुर के लिए पारित किया गया.
बैठक में त्रिलोक जमवाल ने अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार लोकसभा क्षेत्र से जीत दिलाने पर लोगों का आभार व्यक्त किया. इसके साथ उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया. विधायक त्रिलोक जमवाल ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा जो हमने अच्छा किया है उसको हम और बेहतर कैसे करें और जो कमियां हमसे रह गई हैं उनको कैसे दूर किया जाए इसको लेकर हम आगे काम करेंगे. उन्होंने हमीरपुर जिला के पांचों मंडलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
विधायक ने नादौन विधानसभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को स्पेशल बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र होते हुए भी वहां से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लीड मिलना बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने हमीरपुर से पुष्पेंद्र वर्मा व नालागढ़ से हरदीप सिंह पर जताया भरोसा, देहरा का टिकट नहीं हुआ फाइनल