मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: चिरमिरी के बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की. बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दुर्ग टू अंबिकापुर ट्रेन में तीन डिब्बों को फिर से जोड़ा जाए. कोरोना काल से पहले चिरमिरी से तीन डिब्बे इस ट्रेन में जुड़ते थे. कोरोना शुरु होने के बाद तीन डिब्बों को जोड़ने की सुविधा बंद कर दी गई. कार्यकर्ताओं का कहना था कि रेल मुसाफिरों को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
दुर्ग टू अंबिकापुर ट्रेन में डिब्बे जोड़ने की मांग: बीजेपी मंडल चिरमिरी के नेता और कार्यकर्ता दोनों स्वास्थ्य मंत्री के निवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने भी मुलाकात के दौरान हर संभव मदद किए जाने का भरोसा कार्यकर्ताओं को दिया है. स्थानीय लोगों की भी मांग है कि ट्रेन बंद होने से कॉलेज पढ़ने और बाहर काम करने जाने वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर रायपुर आने जाने के लिए ज्यादा किराया चुकाना पड़ता है. ट्रेन सुविधा होती तो किराया भी कम लगता और समय भी बचता.
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दिया भरोसा: ज्ञापन सौंपने आए लोगों का कहना था कि कोरोना महामारी के खत्म हुए दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं. यातायात सुविधा को यहां और बढ़ाया जाना चाहिए. चिरमिरी नगर पालिका निगम है बावजूद इसके यहां के लोगों के लिए ट्रेन की सुविधा को बढ़ाया जाना चाहिए.