धनबाद: गैंगस्टर प्रिंस खान अब तक रंगदारी मांगने और गोलीबारी फायरिंग करवाने को लेकर फेमस रहा है. लेकिन अब उसकी एंट्री राजनीति में भी हो गई है. शनिवार को प्रिंस खान का धमकी भरा एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें प्रिंस खान ने मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल और जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय को धमकी दी थी.
मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सह व्यव्सायी कृष्णन अग्रवाल ने प्रिंस खान से मिले धमकी के बाद बरवाअड्डा थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें उन्होंने धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के इशारे पर गैगस्टर प्रिंस खान द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है. बरवाअड्डा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कृष्णा अग्रवाल को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया है.
शनिवार को फरार गैगस्टर प्रिंस खान का ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल और जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय को राजनीति में नाम लेने पर बुरा परिणाम भुगतने का धमकी दी थी. कृष्णा अग्रवाल ने अपने संगठन के पैड पर बाबूलाल मरांडी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने ढुल्लू महतो को बीजेपी का उम्मीदवार बनाए जाने पर आपत्ती जताई थी.
ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल के बीच हुई फोन पर बातचीत की ऑडियो भी वायरल हुई थी. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे थे. उनके द्वारा ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर हमला बोला गया था. सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात भी कही. धनबाद पहुंचने पर उन्होंने ढुल्लू की उम्मीदवारी पर भाजपा पर कई सवाल खड़ा किए. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए बिल्ली की गले में घंटी बांधने की भी बात कही थी.
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि कृष्ण अग्रवाल के शिकायत पर ढुल्लू महतो के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो के खिलाफ साजिश हो रही हैः बाबूलाल मरांडी