ETV Bharat / state

दिल्ली: पानी को लेकर AAP मंत्री कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन - Delhi water crisis

पानी के संकट को लेकर दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी अनशन पर बैठी हैं. दूसरी तरफ, इसको लेकर भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के दफ्तर पर प्रदर्शन किया.

कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन
कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 23, 2024, 4:23 PM IST

कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से लाखों लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. राजधानी में मौसम में थोड़े बदलाव के बावजूद पानी की किल्लत खत्म नहीं हुई है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी अनशन पर बैठी हैं. वहीं, दूसरी तरफ पानी की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर नजफगढ़ इलाके में भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के दफ्तर पर जमकर धरना प्रदर्शन किया.

भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने लगभग 2 घंटे के प्रदर्शन के दौरान मटके फोड़कर सरकार के प्रति अपना रोष जताया. इसी इलाके से पूर्व विधायक अजीत खडखड़ी का कहना है कि दिल्ली सरकार पानी के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. लोग पानी को लेकर त्रस्त है. कहीं पानी आ भी रहा है तो गंदा पानी आ रहा है. उन्होंने कैलाश गहलोत को लेकर कहा कि वो जब आगामी विधानसभा चुनाव में इलाके में आएंगे तो लोग उनके पीछे जूते लेकर पड़ेंगे.

अजीत खड़खड़ी ने यह भी कहा की सिर्फ पानी की ही समस्या नहीं बल्कि अब मानसून दस्तक दे रहा है. इस इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है. मानसून की बारिश के दौरान हर साल की तरह इस बार भी नजफगढ़ डूबेगी.

इस धरना प्रदर्शन में इलाके के भाजपा पार्षद अमित खड़खड़ी और अन्य नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इसके आलावा इस प्रदर्शन में मार्केट एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए थे. इन लोगों ने चेतावनी दी अगर जल्द नालों की सफाई नहीं हुई तो यहां फिर से बड़ा प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें:

कैलाश गहलोत के दफ्तर पर भाजपा नेताओं का प्रदर्शन (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पेयजल संकट से लाखों लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर राजनीति भी चरम पर है. राजधानी में मौसम में थोड़े बदलाव के बावजूद पानी की किल्लत खत्म नहीं हुई है. एक तरफ जहां दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी अनशन पर बैठी हैं. वहीं, दूसरी तरफ पानी की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर नजफगढ़ इलाके में भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के दफ्तर पर जमकर धरना प्रदर्शन किया.

भाजपा नेताओं और स्थानीय लोगों ने लगभग 2 घंटे के प्रदर्शन के दौरान मटके फोड़कर सरकार के प्रति अपना रोष जताया. इसी इलाके से पूर्व विधायक अजीत खडखड़ी का कहना है कि दिल्ली सरकार पानी के मामले में पूरी तरह से फेल हो चुकी है. लोग पानी को लेकर त्रस्त है. कहीं पानी आ भी रहा है तो गंदा पानी आ रहा है. उन्होंने कैलाश गहलोत को लेकर कहा कि वो जब आगामी विधानसभा चुनाव में इलाके में आएंगे तो लोग उनके पीछे जूते लेकर पड़ेंगे.

अजीत खड़खड़ी ने यह भी कहा की सिर्फ पानी की ही समस्या नहीं बल्कि अब मानसून दस्तक दे रहा है. इस इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है. मानसून की बारिश के दौरान हर साल की तरह इस बार भी नजफगढ़ डूबेगी.

इस धरना प्रदर्शन में इलाके के भाजपा पार्षद अमित खड़खड़ी और अन्य नेताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए. इसके आलावा इस प्रदर्शन में मार्केट एसोसिएशन के लोग भी शामिल हुए थे. इन लोगों ने चेतावनी दी अगर जल्द नालों की सफाई नहीं हुई तो यहां फिर से बड़ा प्रदर्शन होगा.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.