ETV Bharat / state

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप और गिरती विधि-व्यवस्था, पेपर लीक के विरोध में बीजेपी का आक्रोश मार्च - बीजेपी का आक्रोश मार्च

BJP leaders protest in Ranchi. झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और भ्रष्टचार समेत कई मुद्दों को विपक्ष मुखर है. इसको लेकर रांची में भाजपा नेताओं का प्रदर्शन हुआ. सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस का घेराव किया.

BJP leaders protest in Ranchi over deteriorating law and order situation and corruption in Jharkhand
झारखंड में गिरती कानून व्यवस्था और भ्रष्टचार को लेकर रांची में बीजेपी नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 6:13 PM IST

रांची में भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश के निर्देश पर दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, राज्य में बढ़ता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, JSSC सीजीएल पेपर लीक मामले के विरोध में महानगर भाजपा की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस आक्रोश मार्च में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पार्टी नेता शोभा यादव भी शामिल हुईं.

शहीद चौक से डीसी कार्यालय तक आक्रोश मार्चः

राज्य में हर तरफ बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले के साथ साथ दुमका में स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे. झंडा-बैनर और हाथ में तख्ती लिए पार्टी नेताओं के पहुंचते ही डीसी कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया गया. इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए.

बीजेपी के आक्रोश मार्च में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि झारखंड में आज हेमंत सोरेन पार्ट- 2 की सरकार चल रहा है. राज्य में कानून और विधि व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं बची है. उपराजधानी दुमका में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना से दुनिया भर में देश का नाम खराब हुआ है. उनका कहना है कि इस घटना से आज पूरा राज्य शर्मसार हुआ है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि हर युवा को रोजगार और नहीं तो बेरोजगारी भत्ता का वादा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य में दिनदहाड़े हो रही हत्या, दुष्कर्म, चोरी-डकैती की घटनाओं से साफ हो गया है कि राज्य में कानून का राज नहीं है और जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर मान सम्मान अर्जित कर रहा है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर दुमका की घटना से राज्य और देश की साख खराब हुई है. रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिस सरकार में कांग्रेस और राजद शामिल हों, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग, ठेका-टेंडर हर तरफ लूट मची हुई है, इससे आम जनता त्राहिमाम है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

इसे भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: युवाओं के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: पेपर लीक के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी, आजसू छात्र संघ ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन

रांची में भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

रांची: भारतीय जनता पार्टी की झारखंड प्रदेश के निर्देश पर दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, राज्य में बढ़ता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, JSSC सीजीएल पेपर लीक मामले के विरोध में महानगर भाजपा की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इस आक्रोश मार्च में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, पार्टी नेता शोभा यादव भी शामिल हुईं.

शहीद चौक से डीसी कार्यालय तक आक्रोश मार्चः

राज्य में हर तरफ बढ़ते भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जेएसएससी-सीजीएल पेपर लीक मामले के साथ साथ दुमका में स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए डीसी कार्यालय पहुंचे. झंडा-बैनर और हाथ में तख्ती लिए पार्टी नेताओं के पहुंचते ही डीसी कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया गया. इसके बाद सभी भाजपा कार्यकर्ता वहीं सड़क पर बैठ गए.

बीजेपी के आक्रोश मार्च में शामिल हुए नेताओं ने कहा कि झारखंड में आज हेमंत सोरेन पार्ट- 2 की सरकार चल रहा है. राज्य में कानून और विधि व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं बची है. उपराजधानी दुमका में स्पेनिश महिला से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना से दुनिया भर में देश का नाम खराब हुआ है. उनका कहना है कि इस घटना से आज पूरा राज्य शर्मसार हुआ है.

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि हर युवा को रोजगार और नहीं तो बेरोजगारी भत्ता का वादा कर सत्ता में आई महागठबंधन की सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है. झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. नेताओं ने कहा कि राज्य में दिनदहाड़े हो रही हत्या, दुष्कर्म, चोरी-डकैती की घटनाओं से साफ हो गया है कि राज्य में कानून का राज नहीं है और जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है.

रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर मान सम्मान अर्जित कर रहा है, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर दुमका की घटना से राज्य और देश की साख खराब हुई है. रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिस सरकार में कांग्रेस और राजद शामिल हों, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है. राज्य में ट्रांसफर पोस्टिंग, ठेका-टेंडर हर तरफ लूट मची हुई है, इससे आम जनता त्राहिमाम है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का बजट सत्रः सदन के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का लगाया आरोप

इसे भी पढे़ं- झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: युवाओं के मुद्दे पर भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन

इसे भी पढे़ं- JSSC CGL EXAM: पेपर लीक के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी, आजसू छात्र संघ ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.