गिरिडीहः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित कार्यक्रम गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के पेशम में है. पेशम कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 16 मई को पीएम मोदी पहुंचेंगे और चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा तैयारी में जुट गयी है.भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता घर - घर जा रहे हैं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक
भाजपा नेता दिनेश यादव के नेतृत्व में पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव समेत कई कार्यकर्त्ता कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के बेंगाबाद इलाके में पहुंचे और लोगों को आमंत्रित किया. इधर मंगलवार को पचम्बा - चितरडीह मुख्य पथ के किनारे स्थित कोडरमा संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यालय में भाजपा ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया है. इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद अन्नपूर्णा देवी के अलावा कई नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहेंगे. भाजपा नेता दिनेश यादव का कहना है कि जनता पीएम मोदी का दीदार करने को आतूर दिख रही है. बिरनी के पेशम की सभा ऐतिहासिक होगी और भीड़ के सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.
प्रशासन भी एक्टिव
दूसरी तरफ पीएम मोदी की सभा को देखते हुए प्रशासन ने भी अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए आने वाले पदाधिकारियों को ठहराने के लिए कमरे को बुक किया जा रहा है. यहीं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है. पीएम मोदी का हेलीकाप्टर कहां उतरेगा उसके लिए भी जगह चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी की 12 मई को सिमरिया में चुनावी सभा, 10 मई को खूंटी में अमित शाह मांगेंगे वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मगही-भोजपुरी अवतार, कहा- रउवा सब के प्रणाम, गोड़ लागत ही