रांची: केंद्र सरकार के द्वारा अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि बजट में वंचितों, युवाओं, महिलाओं और किसानों को प्राथमिकता देने के लिए वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने विशेष प्रावधान किया है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया यह अंतरिम बजट एक दूरदर्शी बजट है जो 2047 तक पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. यह बजट गरीबी उन्मूलन रोजगार सृजन और सामाजिक आर्थिक परिवर्तन का नया अध्याय लिखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जनजातीय समुदाय के विकास पर ध्यान केंद्रित कर कई योजनाएं लाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्म भूमि में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान का शुभारंभ किया था. 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण हस्ताक्षेपों के द्वारा पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए सौगात देने का काम किया है.
10 वर्षों में देश के विकास की नई उंचाई का बजट-बाबूलाल: वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा है कि इस बजट में जनसंख्या नियंत्रण के लिए हाई पावर कमेटी जो जनसंख्या की अंधाधुंध वृद्धि पर विचार करेगी. इसके अलावा बजट में रेलवे और महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को 2047 में विकसित भारत के संकल्प को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में स्पष्ट नीयत और नीति की झलक है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल कर केंद्र सरकार ने तीन करोड़ लोगों को पक्का छत दिया है. उन्होंने कहा कि यह GYAN का बजट है जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण पर जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
जनसंख्या वृद्धि से पैदा होने वाली चुनौतियों पर गौर करने केंद्र ने उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाई
चुनावी बजट के बावजूद वित्त मंत्री राजकोषीय समझदारी के रास्ते पर कायम