रांची: ओरमांझी में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना लगातार तूल पकड़ती जा रही है. पीड़िता से मिलने भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी रिम्स पहुंचे. उनके साथ भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही भी बच्ची का हाल जानने रिम्स के शिशु वार्ड पहुंचे. उन्होंने इस घटना की नमिंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला. करीब आधे घंटे तक दोनों नेता रिम्स में रहे.
भाजपा नेताओं ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली और फिर मौके पर मौजूद डॉक्टरों से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. बच्ची का हाल जानने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि यह घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी बड़ी है. लेकिन राज्य सरकार की संवेदनशीलता अभी भी सोई हुई है. उन्होंने कहा कि घटना को करीब एक सप्ताह हो गया है लेकिन अब तक न तो अपराधी की गिरफ्तारी हुई है और न ही राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधिमंडल पीड़िता या पीड़िता की मां से मिलने पहुंचा है.
भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि इस घटना ने पूरी राजधानी को हिलाकर रख दिया है. जब राजधानी में बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो ग्रामीण और सुदूरवर्ती इलाकों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीड़िता की हर संभव मदद करेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर भी उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार अपनी संवेदनशीलता को जागृत करे ताकि अपराध करने वाले अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिल सके.
यह भी पढ़ें: फोटोशूट के बहाने बुलाकर दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म, एक पीड़िता नाबालिग - Gang rape in Simdega
यह भी पढ़ें: रांची के नामकुम में दो नाबालिगों से दुष्कर्म, आरोपी भी निकले नाबालिग - Rape in Ranchi