कांगड़ा: कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले सुधीर शर्मा ने रविवार (31 मार्च) को शांता कुमार के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की और आगामी उपचुनावों में जीतने के लिए उनके पैर छू कर उनका आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर सुधीर शर्मा ने आगामी उपचुनावों को लेकर भी शांता कुमार से चर्चा की. बता दें कि सुधीर शर्मा ने अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. वहीं, भाजपा ने भी आगामी उपचुनावों में सुधीर शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. एक महीने के बाद भाजपा के प्रत्याशी सुधीर शर्मा भी धर्मशाला में वापस लौटे हैं. सुधीर शर्मा कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं.
सुधीर शर्मा ने कांग्रेस पर अनदेखी के आरोप लगाए थे और पिछले काफी लंबे समय से सुधीर को कांग्रेस सरकार में अनदेखा किया जा रहा था. जिसके बाद सुधीर शर्मा के साथ-साथ पांच और कांग्रेस के विधायकों ने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा को ज्वाइन किया था. सुधीर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से मुलाकात की ओर आने वाले उप चुनावों के लिए चर्चा की.
गौरतलब है कि हाल ही में भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार जब सुधीर शर्मा धर्मशाला पहुंचे थे तब भाजपा ने उनका जोरदार स्वागत किया था. सुधीर शर्मा जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो वह अचानक से भावुक हो गए थे. उनकी आखे भर आईं थीं. सुधीर शर्मा ने सरेआम कहा था कि मैंने अपनी मां को पूछ कर कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है. मेरी मां ने कहा कि अब पहले वाली कांग्रेस नहीं रही है. आज शांता कुमार के निवास स्थान पर शांता और सुधीर की गहरी चर्चा हुई है और लोकसभा के साथ-साथ उप चुनावों के बारे में भी चर्चा की गई. सुधीर शर्मा के लिए भाजपा में शामिल होना चुनौतियों से कम नहीं है.