अमरोहा: यूपी के अमरोहा के देहात थाना इलाके में रहने वाले बीजेपी नेता ने खुद को गोली मार ली. भाजपा नेता का शव उनके ही छत पर पड़ा मिला. फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. शव के पास तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता ने आत्महत्या की है.
30 साल के अजीत चौधरी डिडौली कोतवाली के वासीपुर गांव के रहने वाले थे. अजीत काफी समय से बीजेपी से जुड़े हुए थे. वह दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके थे. बीजेपी के जया मंडल में महामंत्री थे. फिलहाल अजीत चौधरी गांव से दूर परिवार के साथ अमरोहा देहात थाना क्षेत्र में जोया रोड स्थित कॉलोनी पंडित दीनदयाल नगर में एक किराए के मकान में रहते थे. सोमवार को अजीत चौधरी ने होली का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. और देर रात वह छत पर चले गए. जहां उन्होंने तमंचे से सीने में गोली मार ली.
फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी सिंपल छत पर पहुंची तो अजीत चौधरी लहूलुहान हालत में पड़े थे. शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई. तुरंत अजीत चौधरी को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने अजीत चौधरी को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसएसपी राजीव कुमार सिंह के बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अजीत चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. घटनास्थल से तमंचा भी बरामद हुआ है. वही आत्महत्या के कारणों की बारीकी से जांच की जा रही है. परिजनों से बात की जा रही है. जो भी सबूत मिलेंगे उसी के हिसाब से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :झांसी में छात्रा का सुसाइड, सहेलियों ने भद्दे कमेंट लिखकर होली का वीडियो किया था वायरल - Girl Suicide