ETV Bharat / state

बीजेपी नेता रामटहल चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल, दीपक प्रकाश का तंज, कहा- इंडिया ब्लॉक में उम्मीदवारों का टोटा - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी पार्टी अपनी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं. नेताओं के एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला भी जारी है. रामटहल चौधरी के कांग्रेस में जाने पर दीपक प्रकाश ने तंज कसा है.

Dipak prakash
Dipak prakash
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 6:54 PM IST

बीजेपी नेता दीपक प्रकाश का बयान

रांची: चुनावी समर में नेताओं के बयान भी तल्ख होने लगे हैं. बिहार बीजेपी के चुनाव सहप्रभारी दीपक प्रकाश ने रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी पर तंज कसा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि रामटहल चौधरी कहीं टहल रहे होंगे. बीजेपी में राम और सीता की प्रतिष्ठा है और वो हमारे आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जब जब रामटहल चौधरी चुनाव लड़े भारी मतों से जीते और जब अलग होकर लड़े उनकी जमानत जब्त हो गई.

रांची से पटना रवाना हो रहे दीपक प्रकाश ने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की लहर है उसमें 400 पार का लक्ष्य हासिल करना बेहद ही आसान है.

दीपक प्रकाश ने इंडिया ब्लॉक पर कसा तंज

महागठबंधन द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने में हो रही देरी पर तंज कसते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के पास उम्मीदवार का टोटा है, क्योंकि उनके पास उम्मीदवार नाम का कोई भी प्रत्याशी खड़ा होने को तैयार नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि कोई भी उम्मीदवार अपना जमानत जब्त नहीं कराना चाहता है. इसलिए उन्हें विज्ञापन निकालना चाहिए और विज्ञापन निकालकर उम्मीदवार की तलाश करनी चाहिए. क्योंकि सब कोई जानता है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. डूबती नैया में कोई सवारी करना नहीं चाहता है.

रामटहल चौधरी के बाद रविंद्र पांडे भी कांग्रेस में होंगे शामिल

इन बयानों के बीच झारखंड बीजेपी में कभी अहम भूमिका निभाने वाले रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और गिरिडीह से पांच बार सांसद रहे रविंद्र पांडे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. रांची से रामटहल चौधरी को और धनबाद से रविंद्र पांडे को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

पांच बार के सांसद भाजपा नेता रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा, रांची लोकसभा सीट से कट सकता है सुबोधकांत सहाय का टिकट

झारखंड के विधायकों में हिलोरे मार रही सांसद बनने की इच्छा! कुछ को मिला टिकट, कई को आलाकमान के फैसले का इंतजार

बीजेपी नेता दीपक प्रकाश का बयान

रांची: चुनावी समर में नेताओं के बयान भी तल्ख होने लगे हैं. बिहार बीजेपी के चुनाव सहप्रभारी दीपक प्रकाश ने रामटहल चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी पर तंज कसा है. दीपक प्रकाश ने कहा कि रामटहल चौधरी कहीं टहल रहे होंगे. बीजेपी में राम और सीता की प्रतिष्ठा है और वो हमारे आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जब जब रामटहल चौधरी चुनाव लड़े भारी मतों से जीते और जब अलग होकर लड़े उनकी जमानत जब्त हो गई.

रांची से पटना रवाना हो रहे दीपक प्रकाश ने एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश भर में भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी की लहर है उसमें 400 पार का लक्ष्य हासिल करना बेहद ही आसान है.

दीपक प्रकाश ने इंडिया ब्लॉक पर कसा तंज

महागठबंधन द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा होने में हो रही देरी पर तंज कसते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के पास उम्मीदवार का टोटा है, क्योंकि उनके पास उम्मीदवार नाम का कोई भी प्रत्याशी खड़ा होने को तैयार नहीं है. इसके पीछे कारण यह है कि कोई भी उम्मीदवार अपना जमानत जब्त नहीं कराना चाहता है. इसलिए उन्हें विज्ञापन निकालना चाहिए और विज्ञापन निकालकर उम्मीदवार की तलाश करनी चाहिए. क्योंकि सब कोई जानता है कि चुनाव का परिणाम क्या होगा. डूबती नैया में कोई सवारी करना नहीं चाहता है.

रामटहल चौधरी के बाद रविंद्र पांडे भी कांग्रेस में होंगे शामिल

इन बयानों के बीच झारखंड बीजेपी में कभी अहम भूमिका निभाने वाले रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी और गिरिडीह से पांच बार सांसद रहे रविंद्र पांडे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. रांची से रामटहल चौधरी को और धनबाद से रविंद्र पांडे को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में हैं. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:

पांच बार के सांसद भाजपा नेता रामटहल चौधरी ने कांग्रेस का हाथ थामा, रांची लोकसभा सीट से कट सकता है सुबोधकांत सहाय का टिकट

झारखंड के विधायकों में हिलोरे मार रही सांसद बनने की इच्छा! कुछ को मिला टिकट, कई को आलाकमान के फैसले का इंतजार

Last Updated : Mar 28, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.