ETV Bharat / state

बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला की अभद्र टिप्पणी पर भड़का क्षत्रिय समाज, करणी सेना ने दी चेतावनी - Karni Sena warning BJP - KARNI SENA WARNING BJP

गुजरात के बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा क्षत्रियों के खिलाफ की गई टिप्पणी से रोष लगातार बढ़ता जा रहा है. भोपाल में भी क्षत्रिय समाज ने रूपाला के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Karni Sena warning BJP
रूपाला की अभद्र टिप्पणी पर भड़का क्षत्रिय समाज, करणी सेना ने दी चेतावनी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 2:13 PM IST

बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला की अभद्र टिप्पणी पर भड़का क्षत्रिय समाज

भोपाल। गुजरात के राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षत्रियों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के चलते विराध धीरे-धीरे कई प्रदेशों में शरू हो गया है. बुधवार को राजधानी भोपाल में भी करणी सेना ने रूपाला का विरोध किया. करणी सेना ने रूपाला का पुतला भी दहन किया. राजपूत महिलाओं में उनके बयान को लेकर काफी नाराजगी है, जो आज भोपाल में प्रदर्शन के दौरान देखने को मिली.

प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद

पुरषोत्तम रूपला द्वारा क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में करणी सेना ने भोपाल के महाराणा प्रताप नगर चौराहे पर नारेबाजी की. इस मौके पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं. क्षत्रीय समाज के आह्वान पर करणी सेना ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदेश के जिला और तहसील स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन किया. करणी सेना ने पुतला दहन कर केंद्र सरकार को संदेश दिया कि पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ कार्रवाई करें. क्षत्रीय समाज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय से एक बार फिर माफी मांगी

राजस्थान से MP पहुंची करणी सेना के विरोध की आग, अलग अलग जिलों में प्रदर्शन

रूपाला का टिकट नहीं काटा तो बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे

करणी सेना ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का लोकसभा टिकट काटा जाना चाहिए. क्षत्रीय समाज बीजेपी का स्थायी वोटर रहा है. यदि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व रूपाला का टिकट नहीं काटता है तो पूरे देश का क्षत्रिय समाज घर-घर जाकर बीजेपी के विरुद्ध वोट करने की मुहिम चलायेगी. बता दें कि रूपाला के बयान के विरोध में क्षत्रीय समाज ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेशों में सामूहिक सभाओं के माध्यम से बीजेपी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

बीजेपी नेता पुरुषोत्तम रूपाला की अभद्र टिप्पणी पर भड़का क्षत्रिय समाज

भोपाल। गुजरात के राजकोट से बीजेपी प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षत्रियों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के चलते विराध धीरे-धीरे कई प्रदेशों में शरू हो गया है. बुधवार को राजधानी भोपाल में भी करणी सेना ने रूपाला का विरोध किया. करणी सेना ने रूपाला का पुतला भी दहन किया. राजपूत महिलाओं में उनके बयान को लेकर काफी नाराजगी है, जो आज भोपाल में प्रदर्शन के दौरान देखने को मिली.

प्रदर्शन में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद

पुरषोत्तम रूपला द्वारा क्षत्रीय समाज और मातृशक्ति पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में करणी सेना ने भोपाल के महाराणा प्रताप नगर चौराहे पर नारेबाजी की. इस मौके पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं. क्षत्रीय समाज के आह्वान पर करणी सेना ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में प्रदेश के जिला और तहसील स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन किया. करणी सेना ने पुतला दहन कर केंद्र सरकार को संदेश दिया कि पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ कार्रवाई करें. क्षत्रीय समाज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समुदाय से एक बार फिर माफी मांगी

राजस्थान से MP पहुंची करणी सेना के विरोध की आग, अलग अलग जिलों में प्रदर्शन

रूपाला का टिकट नहीं काटा तो बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे

करणी सेना ने कहा कि ऐसे व्यक्ति का लोकसभा टिकट काटा जाना चाहिए. क्षत्रीय समाज बीजेपी का स्थायी वोटर रहा है. यदि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व रूपाला का टिकट नहीं काटता है तो पूरे देश का क्षत्रिय समाज घर-घर जाकर बीजेपी के विरुद्ध वोट करने की मुहिम चलायेगी. बता दें कि रूपाला के बयान के विरोध में क्षत्रीय समाज ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, गुजरात, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र के साथ अन्य प्रदेशों में सामूहिक सभाओं के माध्यम से बीजेपी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.