नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी ने शाहदरा के अशोक नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनसे अक्सर पूछा जाता है कि वो राजनीति में क्यों आए. उन्होंने एक लड़की की तरफ से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार रहे हैं. वह बॉलीवुड के कलाकारों के साथ भी हिंदी फिल्में बना चुके हैं. राजनीति में आने से पहले उनका बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों सलमान खान, अक्षय कुमार के साथ बैठना होता तो उनसे कहा जाता था- 'यार सुनो, 'डॉन्ट डिस्कस्ड पॉलिटिक्स, आई हैट पॉलिटिक्स'. बॉलीवुड के कलाकार उनसे राजनीति की चर्चा करने की मनाही करते थे और इससे घृणा करने की बात कहते थे. यह बात मुझे बहुत कचोटने लगी.
मनोज तिवारी ने राजनीति में आने के लिए उन सभी बातों का जिक्र किया जिनके लिए एक जनप्रतिनिधि बनना जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर फ्लाईओवर निर्माण, नाली, खड़ंजा, जलभराव से निजात, सीवर सफाई, अच्छी शिक्षा, विकास, मेट्रो, पुल, अच्छा लिविंग स्टैंडर्ड देना, वैज्ञानिकों को चंद्रमा पर भेजना, उनको सहायता देना यह सब राजनीतिज्ञों का ही काम है.
500 साल बना अयोध्या में राम मंदिर
मनोज तिवारी ने राम मंदिर निर्माण कराने को लेकर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अगर किसी धर्म का 500 साल से मंदिर नहीं बना है तो उसको बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम भी सरकार जनप्रतिनिधि के रूप में काम करती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने, तीन तलाक खत्म करने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करवाने का रास्ता साफ करवाया. इसलिए अच्छे लोगों का राजनीति में आना जरूरी है. यह सब तब हुआ जब देश की जनता ने कमल पर बटन दबाया. कमल पर बटन दबाने वालों की वजह से यह सब कुछ हो पाया.
अच्छे लोगों का इंतजार कर रही राजनीति
उन्होंने कहा कि राजनीति से नहीं बल्कि राजनीतिज्ञों से घृणा करने की जरूरत है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का एक उद्धरण का जिक्र करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि गांधी जी का कहना था कि पाप से डरो, पापी से नहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति अच्छे लोगों का इंतजार कर रही है. बीजेपी का एक उदाहरण देते हुए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Chandni Chowk Lok Sabha Seat: अनुभवी जेपी अग्रवाल के सामने भाजपा ने खेला नया दांव, जानिए चांदनी चौक सीट के बारे में
मनोज तिवारी ने लाल कृष्ण आडवाणी का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार उनका नाम किसी डायरी में आ गया था तो पद से इस्तीफा देकर कोर्ट की लड़ाई लड़ी और जीतने के बाद पद पर दोबारा आए. बीजेपी ऐसी पार्टी है. लेकिन यहां 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' की दुहाई देने वाली आम आदमी पार्टी और उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद को कट्टर ईमानदार बताते हैं. पानी पिलाने की बजाय लोगों को शराब पिलाने लगते हैं. जनता मंदिर के सामने शराब की दुकान खोलने की मनाही करती है, लेकिन कथित 5,000 करोड़ रुपये के शराब पैकेज मिलने पर सब कुछ भुला देते हैं. आज वे कहां हैं, सबको पता है.
कन्हैया कुमार पर भी मनोज तिवारी ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ऐसे प्रत्याशी को यहां उतार रही है जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने का खुलेआम नारा लगाते हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में है, जिसके इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधायक हैं, लेकिन वो यहां से प्रत्याशी कांग्रेस का उतार रही है. कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट दे रही है जो आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी की निंदा करते हैं और उनके समर्थन में नारे लगाते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के मैदान से 11 लोकसभा चुनाव से दूर हैं मुस्लिम, जानें सातों सीटों पर इनका पूरा सियासी गणित