हरिद्वार: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने पूरा जोर लगा रखा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक इन दिनों हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है. इन दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट पर अपना कब्जा जमाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस जहां हरिद्वार हरकी पैड़ी कॉरिडोर और राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार को पीपीपी मोड पर देने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने में लगी हुई है. तो वहीं बीजेपी भी उसी भाषा में कांग्रेस को जवाब देने का प्रयास कर रही है.
ईटीवी भारत ने जब मदन कौशिक से कांग्रेस के इन दोनों मुद्दों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अपनी उपल्धियां गिनाने को कुछ है नहीं. हरिद्वार नगर निगम में पांच साल तक कांग्रेस का मेयर रहा है, लेकिन उन्होंने कुछ किया ही नहीं. वहीं कांग्रेस अगले पांच सालों में क्या करेंगी वो जनता को बताए.
मदन कौशिक ने कहा कि जनता यही पूछती है कि आप ने पिछले पांच सालों में क्या विकास किया है और क्या करेंगी. कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को गाली देने के अलावा कोई एक काम बता दे. इसीलिए कांग्रेस को जनता पूरी तरह से नकारा चुकी है. बता दें कि उत्तराखंड नगर निकाय के लिए 23 जनवरी को मतदान होना है, जिसका परिणाम 25 जनवरी को आएगा.
पढ़ें---