नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा मुख्यालय के घेराव को लेकर दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कटाक्ष किया है. कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर भी महज 200 से 300 लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कार्यालय से निकले, 5 मिनट धूप में खड़े हुए और भाग गए. अब यह बात स्पष्ट हो गई है कि अरविंद केजरीवाल के अंदर आंदोलन करने का आत्मबल भी नहीं बचा है. वह कमजोर और डरपोक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना- कहा, फर्जी केस बनाकर हमारे नेताओं को गिरफ्तार करा रहे; AAP कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग
कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि मैं भाजपा के मुख्यालय जाऊंगा. मुझे गिरफ्तार कर लेना. लेकिन 5 मिनट में ही पैर कांपने लगा. 5 मिनट में ही उल्टे पांव भाग गए. पुलिस ने रोकने की कोशिश भी नहीं की और भाग गए. इतना डरपोक और इतना खोखले हैं केजरीवाल. वह आज यहां सिर्फ इसलिए आए थे कि स्वाति मालीवाल पर हो रहे अत्याचार से ध्यान भटकाया जा सके. कपिल मिश्रा ने कहा कि भागो जितना भागना है, एक जून को बेल रद्द और चार जून को जमानत जब्त, यही आपकी नियति है.
सीएम आवास में उनकी महिला सांसद के साथ गलत व्यवहार किया जाता है, केजरीवाल फिर क्यों लेते हैं बीजेपी का नाम- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भाषण सुन रहा था. वह कह रहे थे कि आधे घंटे बाद मैं भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पर पहुंचेंगे. अगर दिल्ली पुलिस में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए. हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करे. अगर वे गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं तो समझ लेना कि बीजेपी हमसे डर गई है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि सीएम के सरकारी आवास के अंदर उनकी साथी महिला सांसद के साथ गलत व्यवहार किया जाता है.. अभद्रता की जाती है लेकिन केजरीवाल के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता. जिस घर में स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई है वह घर किसका था. आम आदमी पार्टी का था और वह आम आदमी पार्टी की सांसद हैं. इसमें बीजेपी का कोई लेना देना नहीं. खुद स्वाति मालीवाल ने FIR दर्ज
कराई है.
ये भी पढ़ें: भाजपा मुख्यालय के बाहर केजरीवाल और उनके विधायकों को नहीं करने दिया गया प्रदर्शन, AAP कार्यालय पर ही रोका