ETV Bharat / state

बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी का मामला, कांग्रेस जांच दल का भाजपा नेता का नाम आने का दावा, भाजपा ने भी कही ये बड़ी बात - Bastar journalists Case

BASTAR JOURNALISTS CASE बस्तर में पत्रकारों पर कार्रवाई के मामले में कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहन मरकाम के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया. बुधवार को कांग्रेस नेताओं ने जगदलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि "पत्रकारों को फंसाने में कोंटा के भाजपा नेता पी विजय और पवन ऊर्फ सिद्धु की मुख्य भूमिका है. ये दोनों भाजपा युवा मोर्चा के नेता है और भाजपा के बड़े नेताओं से उनका संपर्क है." वहीं भाजपा का कहना है कि ''जिसका भी नाम आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.''

BASTAR JOURNALISTS CASE
बस्तर जर्नलिस्ट केस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Aug 29, 2024, 11:44 AM IST

बस्तर: दक्षिण बस्तर के 4 पत्रकारों को चिंतुर में अवैध गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद पूरे बस्तर संभाग के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक जांच टीम गठित की. कांग्रेस जांच दल ने राजमेंदरी जेल में पत्रकारों से मिलने के साथ ही कोंटा और चिंतुर भी पहुंची. जांच कर लौटने के बाद जांच दल के सदस्यों ने फर्जी तरीके से पत्रकारों को फंसाने का आरोप भाजपा पर लगाया.

बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस जांच जल का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में पत्रकारों पर कार्रवाई का आरोप: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस जांच दल के सदस्य मोहन मरकाम ने बताया-" हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार के संरक्षण में बस्तर, कोंटा के साथ साथ दूसरे जिलों से रेत और खनिज संसाधनों की तस्करी बेरोकटोक दूसरे राज्यों में की जा रही है. हजारों गाड़ियां रेत से डंप है. भाजपा के स्थानीय नेता, पी विजय और पवन उर्फ सिद्धु भाजपा युवा मोर्चा के नेता है. जो रेत तस्करी में पुलिस प्रशासन और माइनिंग से मिलीभगत कर बड़ी भूमिका में हैं. पी विजय और पवन लगातार भाजपा के बड़े नेता औ मंत्रियों के संपर्क में थे."

कवासी लखमा ने कहा- बस्तर के पत्रकारों के लिए सड़क से संसद की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई: कोंटा विधायक व जांच दल के सदस्य कवासी लखमा ने कहा कि " रेत के अवैध खनन की जानकारी बस्तर के पत्रकारों ने गृहमंत्री को दी. उसके बाद ही चालाकी से बस्तर के 4 पत्रकारों को जेल भेजा गया. जब तक चारों पत्रकारों को नहीं छोड़ा जाएगा और भाजपा नेता पी विजय को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. "

कौशिक ने कहा- "पत्रकारों के साथ भाजपा" (ETV Bharat Chhattisgarh)

पत्रकारों की गिरफ्तारी में जो भी दोषी उस पर होगी कार्रवाई: भाजपा के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि "इस मामले में कोंटा थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है. यदि भाजपा नेता या किसी का भी नाम आयेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पत्रकारों के संरक्षण के लिए हमेशा खड़ी है. इस मामले को लेकर सीएम से बातचीत भी की जाएगी."

आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी जेल में बंद बस्तर के पत्रकारों से मिला कांग्रेस जांच दल, कहा- बड़ी साजिश, दोषियों पर हो कार्रवाई - Bastar journalists in AP jail
बस्तर टाइगर की बेटी के साथ भीषण सड़क हादसा, डिमरापाल के अस्पताल में कराया गया भर्ती - Bastar Tiger Daughter
नक्सलगढ़ के यूथ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की चर्चा, उसके बाद दिल्ली हुए रवाना - Amit Shah talk youth of Naxalgarh

बस्तर: दक्षिण बस्तर के 4 पत्रकारों को चिंतुर में अवैध गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पत्रकारों की गिरफ्तारी के बाद पूरे बस्तर संभाग के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. पत्रकारों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक जांच टीम गठित की. कांग्रेस जांच दल ने राजमेंदरी जेल में पत्रकारों से मिलने के साथ ही कोंटा और चिंतुर भी पहुंची. जांच कर लौटने के बाद जांच दल के सदस्यों ने फर्जी तरीके से पत्रकारों को फंसाने का आरोप भाजपा पर लगाया.

बस्तर में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कांग्रेस जांच जल का खुलासा (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा के बड़े नेताओं के संरक्षण में पत्रकारों पर कार्रवाई का आरोप: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस जांच दल के सदस्य मोहन मरकाम ने बताया-" हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार के संरक्षण में बस्तर, कोंटा के साथ साथ दूसरे जिलों से रेत और खनिज संसाधनों की तस्करी बेरोकटोक दूसरे राज्यों में की जा रही है. हजारों गाड़ियां रेत से डंप है. भाजपा के स्थानीय नेता, पी विजय और पवन उर्फ सिद्धु भाजपा युवा मोर्चा के नेता है. जो रेत तस्करी में पुलिस प्रशासन और माइनिंग से मिलीभगत कर बड़ी भूमिका में हैं. पी विजय और पवन लगातार भाजपा के बड़े नेता औ मंत्रियों के संपर्क में थे."

कवासी लखमा ने कहा- बस्तर के पत्रकारों के लिए सड़क से संसद की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ेगी लड़ाई: कोंटा विधायक व जांच दल के सदस्य कवासी लखमा ने कहा कि " रेत के अवैध खनन की जानकारी बस्तर के पत्रकारों ने गृहमंत्री को दी. उसके बाद ही चालाकी से बस्तर के 4 पत्रकारों को जेल भेजा गया. जब तक चारों पत्रकारों को नहीं छोड़ा जाएगा और भाजपा नेता पी विजय को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. "

कौशिक ने कहा- "पत्रकारों के साथ भाजपा" (ETV Bharat Chhattisgarh)

पत्रकारों की गिरफ्तारी में जो भी दोषी उस पर होगी कार्रवाई: भाजपा के विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि "इस मामले में कोंटा थाना प्रभारी पर कार्रवाई हुई है. यदि भाजपा नेता या किसी का भी नाम आयेगा तो उस पर कार्रवाई होगी. छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पत्रकारों के संरक्षण के लिए हमेशा खड़ी है. इस मामले को लेकर सीएम से बातचीत भी की जाएगी."

आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी जेल में बंद बस्तर के पत्रकारों से मिला कांग्रेस जांच दल, कहा- बड़ी साजिश, दोषियों पर हो कार्रवाई - Bastar journalists in AP jail
बस्तर टाइगर की बेटी के साथ भीषण सड़क हादसा, डिमरापाल के अस्पताल में कराया गया भर्ती - Bastar Tiger Daughter
नक्सलगढ़ के यूथ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की चर्चा, उसके बाद दिल्ली हुए रवाना - Amit Shah talk youth of Naxalgarh
Last Updated : Aug 29, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.