मथुरा : कोसीकला थाना क्षेत्र इलाके में भाजपा नेता और होटल व्यापारी नरेश चौधरी की अपने होटल में बैठे-बैठे मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार की रात वह होटल में बैठे हुए थे तभी कुर्सी से गिर गए. आनन-फानन में नरेश को अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, परिजनों ने जहर देने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा दिल्ली राजमार्ग के किनारे होटल संचालकनरेश चौधरी की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सोमवार को होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच की. सीसीटीवी में दिख रहा है कि नरेश रात करीब 3:05 पर होटल के रिसेप्शन काउंटर पर बैठे हुए थे, तभी अचानक कुर्सी से गिर गए. होटल कर्मचारियों ने नरेश को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजन आरपी सिंह ने बताया कि सुबह होटल पहुंचकर देखा तो गेट अंदर से बंद थे. हम लोगों ने खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं आया. जब गेट तोड़ा गया तो देखा नरेश और दो साथी जमीन पर पड़े हुए हैं. नरेश को डॉक्टर के पास लेकर गए तो उन्होंने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आशंका जताई जा रही है कि नरेश को जहर देकर मारा गया है. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
एसपी देहात त्रिगुण बेसन ने बताया कि होटल संचालक नरेश चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जानकारी जुटा जा रही है. परिजनों का आरोप है कि नरेश की जहर देकर हत्या की गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जो विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी.