ETV Bharat / state

सीपी जोशी ने डोटासरा पर किया पलटलार, बोले- वो भ्रम पैदा करने में माहिर हैं - CP Joshi on dotasara - CP JOSHI ON DOTASARA

उदयपुर पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान में शिक्षक कुर्सियों पर उछल-उछलकर कहते थे कि बिना पैसे के ट्रांसफर नहीं होता है.

गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार
गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:24 PM IST

गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर के शहर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सीपी जोशी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी है.

सीपी जोशी ने डोटासरा को घेरा : उपचुनाव में सभी सीट जीतेने के डोटासरा के दावे पर सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तो राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी कहा था कि कांग्रेस 156 विधानसभा सीट जीतेगी, लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया. जोशी ने कहा कि वो भ्रम पैदा करने में माहिर हैं, लेकिन प्रदेश की जनता इनके भ्रम में नहीं आने वाली है. इस दौरान जोशी ने कहा कि जो कांग्रेस के राज में राजस्थान में होता था कि शिक्षक कुर्सियों पर उछल-उछलकर कहते थे कि बिना पैसे के ट्रांसफर नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा ने फिर उठाए भजनलाल सरकार पर सवाल, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी कही ये बात - Govind Singh Dotasara

जोशी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह हम करके दिखा रहे हैं. 450 रुपए में सिलेंडर देने का काम किया है. इसके अलावा किसान निधि सम्मान को लेकर जो घोषणा की गई थी, वह भी पूरी की गई. जोशी ने कहा कि पेपर लीक कर आरोपी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हो, जिन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

सदस्यता अभियान को लेकर दिया : सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा संविधान से चलने वाली पार्टी है. भाजपा ने अपने नए सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे देश भर में जिलों और मंडल के तहत कार्यशालाएं हुई हैं. बूथ स्तर पर 200 कार्यकर्ताओं को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत सभी वर्ग और युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी गुरुवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उदयपुर के शहर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. सीपी जोशी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी है.

सीपी जोशी ने डोटासरा को घेरा : उपचुनाव में सभी सीट जीतेने के डोटासरा के दावे पर सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तो राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी कहा था कि कांग्रेस 156 विधानसभा सीट जीतेगी, लेकिन राजस्थान की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया. जोशी ने कहा कि वो भ्रम पैदा करने में माहिर हैं, लेकिन प्रदेश की जनता इनके भ्रम में नहीं आने वाली है. इस दौरान जोशी ने कहा कि जो कांग्रेस के राज में राजस्थान में होता था कि शिक्षक कुर्सियों पर उछल-उछलकर कहते थे कि बिना पैसे के ट्रांसफर नहीं होता है.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा ने फिर उठाए भजनलाल सरकार पर सवाल, वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भी कही ये बात - Govind Singh Dotasara

जोशी ने कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह हम करके दिखा रहे हैं. 450 रुपए में सिलेंडर देने का काम किया है. इसके अलावा किसान निधि सम्मान को लेकर जो घोषणा की गई थी, वह भी पूरी की गई. जोशी ने कहा कि पेपर लीक कर आरोपी चाहे दुनिया के किसी भी कोने में छुपे हो, जिन्होंने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया हैं, उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

सदस्यता अभियान को लेकर दिया : सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा संविधान से चलने वाली पार्टी है. भाजपा ने अपने नए सदस्यता अभियान के तहत राजस्थान में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूरे देश भर में जिलों और मंडल के तहत कार्यशालाएं हुई हैं. बूथ स्तर पर 200 कार्यकर्ताओं को नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान के तहत सभी वर्ग और युवाओं को जोड़ने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.