ETV Bharat / state

BJP ने आप नेता आतिशी के खिलाफ दिल्ली LG को लिखा पत्र, आपराधिक षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप - BJP Leader Complaint against atishi - BJP LEADER COMPLAINT AGAINST ATISHI

BJP Leader Complaint against atishi: बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP मंत्री आतिशी के खिलाफ एलजी और ईडी को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने आतिशी पर आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेता और कार्रकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर भाजपा और आप की राजनीति भी चरम पर है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली पीपीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के खिलाफ एक मामले को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और एलजी विनय कुमार सक्सेना से शिकायत की है.

मनजिंदर सिंह का कहना है कि, "यह शिकायत उस मामले को लेकर है जिसके तहत मंत्री आतिशी ने एक आदेश दिखाया जिसे ईडी की हिरासत में रहते हुए मुख्यमंत्री दफ्तर से जारी किया गया है. सिरसा का कहना है कि आतिशी और उनके साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम से एक अवैध ऑर्डर दिखाया और कहा कि यह मुख्यमंत्री का आर्डर है. मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत में रहते हुए यह आर्डर पास किया है. सिरसा ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है, यह एक आपराधिक षड्यंत्र है."

सिरसा ने कहा कि, ईडी की कस्टडी में रहते हुए मुख्यमंत्री कोई आर्डर पास नहीं कर सकते. उनके अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है ना ही कोई संवैधानिक अधिकार बावजूद इसके अरविंद केजरीवाल के नाम से जो गलत काम किया गया है इसको लेकर लिखित शिकायत दिल्ली के एलजी को दी गई है साथ ही ईडी में भी लिखित शिकायत दी है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने शिकायत में यह आग्रह किया है कि तुरंत इसकी जांच की जाए और साजिश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो.

यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कई मेट्रो स्टेशन बंद, धारा 144 भी लागू

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ AAP नेता और कार्रकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इसे लेकर भाजपा और आप की राजनीति भी चरम पर है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली पीपीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के खिलाफ एक मामले को लेकर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) और एलजी विनय कुमार सक्सेना से शिकायत की है.

मनजिंदर सिंह का कहना है कि, "यह शिकायत उस मामले को लेकर है जिसके तहत मंत्री आतिशी ने एक आदेश दिखाया जिसे ईडी की हिरासत में रहते हुए मुख्यमंत्री दफ्तर से जारी किया गया है. सिरसा का कहना है कि आतिशी और उनके साथियों ने मुख्यमंत्री के नाम से एक अवैध ऑर्डर दिखाया और कहा कि यह मुख्यमंत्री का आर्डर है. मुख्यमंत्री ने ईडी की हिरासत में रहते हुए यह आर्डर पास किया है. सिरसा ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है, यह एक आपराधिक षड्यंत्र है."

सिरसा ने कहा कि, ईडी की कस्टडी में रहते हुए मुख्यमंत्री कोई आर्डर पास नहीं कर सकते. उनके अनुसार ऐसा कोई प्रावधान नहीं है ना ही कोई संवैधानिक अधिकार बावजूद इसके अरविंद केजरीवाल के नाम से जो गलत काम किया गया है इसको लेकर लिखित शिकायत दिल्ली के एलजी को दी गई है साथ ही ईडी में भी लिखित शिकायत दी है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने शिकायत में यह आग्रह किया है कि तुरंत इसकी जांच की जाए और साजिश करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो.

यह भी पढ़ें- हिरासत में लिए गए पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कई मेट्रो स्टेशन बंद, धारा 144 भी लागू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.