ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर निशाना, कह दी ये बड़ी बात - Babulal Marandi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 2:54 PM IST

Babulal marandi targeted Hemant. पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में गुंडों और बदमाशों की चलती है. साथ ही उन्होंने सरकार के विरुद्ध कई आरोप लगाए.

Babulal Marandi In Pakur
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)

पाकुड़ः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में चल रही हेमंत सरकार काम करने नहीं, बल्कि कमाने के लिए बनी है. इस महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में प्रदेशवासी परेशान हैं, क्योंकि यहां गुंडाराज चल रहा है और इन गुंडों-बदमाशों को हेमंत सरकार ने बढ़ावा दिया है.

पाकुड़ में बयान देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आवाज उठाने वालों को फंसाया जा रहा है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य को हेमंत सरकार ने खुद अशांत कर रखा है और यदि कोई इस सरकार के विरुद्ध आवाज उठाता है तो उसपर तरह-तरह के केस दर्ज कर फंसाने का काम किया जा रहा है.

हेमंत सरकार में गुंडों-बदमाशों की चलती है

उन्होंने कहा कि पाकुड़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आये तो उन्हें गोपीनाथपुर गांव इसलिए जाने नहीं दिया कि उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. इससे साफ समझ में आ रहा है कि यहां गुंडों-बदमाशों की कितना चलती है. उन्होंने कहा कि तारानगर गांव में हिन्दू परिवार पर हमला हुआ और कई लोग गांव छोड़कर भाग गए और आज तक वापस नहीं लौटे हैं.

जाहेरथान में बना दिया गया कब्रिस्तान

उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में आदिवासियों के जाहेरथान में कब्रिस्तान बना दिया गया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ये सब किसके संरक्षण में हो रहा है यह समझा जा सकता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल ही नहीं बचेंगे तो आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झामुमो के पोस्टर से गायब हो रहे हैं शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर बोला हमला - Babulal Marandi

आखिर बाबूलाल मरांडी ने क्यों कहा कि दूध के धुले तो हम भी नहीं! पढ़ें रिपोर्ट - Babulal Marandi

बाबूलाल मरांडी ने कहा- जॉब नहीं मौत बांट रही हेमंत सरकार, बांग्लादेशी घुसपैठ के सबूत होने का भी किया दावा - Babulal Marandi

पाकुड़ः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में चल रही हेमंत सरकार काम करने नहीं, बल्कि कमाने के लिए बनी है. इस महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में प्रदेशवासी परेशान हैं, क्योंकि यहां गुंडाराज चल रहा है और इन गुंडों-बदमाशों को हेमंत सरकार ने बढ़ावा दिया है.

पाकुड़ में बयान देते बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

आवाज उठाने वालों को फंसाया जा रहा है

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य को हेमंत सरकार ने खुद अशांत कर रखा है और यदि कोई इस सरकार के विरुद्ध आवाज उठाता है तो उसपर तरह-तरह के केस दर्ज कर फंसाने का काम किया जा रहा है.

हेमंत सरकार में गुंडों-बदमाशों की चलती है

उन्होंने कहा कि पाकुड़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आये तो उन्हें गोपीनाथपुर गांव इसलिए जाने नहीं दिया कि उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. इससे साफ समझ में आ रहा है कि यहां गुंडों-बदमाशों की कितना चलती है. उन्होंने कहा कि तारानगर गांव में हिन्दू परिवार पर हमला हुआ और कई लोग गांव छोड़कर भाग गए और आज तक वापस नहीं लौटे हैं.

जाहेरथान में बना दिया गया कब्रिस्तान

उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में आदिवासियों के जाहेरथान में कब्रिस्तान बना दिया गया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ये सब किसके संरक्षण में हो रहा है यह समझा जा सकता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल ही नहीं बचेंगे तो आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

झामुमो के पोस्टर से गायब हो रहे हैं शिबू सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर बोला हमला - Babulal Marandi

आखिर बाबूलाल मरांडी ने क्यों कहा कि दूध के धुले तो हम भी नहीं! पढ़ें रिपोर्ट - Babulal Marandi

बाबूलाल मरांडी ने कहा- जॉब नहीं मौत बांट रही हेमंत सरकार, बांग्लादेशी घुसपैठ के सबूत होने का भी किया दावा - Babulal Marandi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.