पाकुड़ः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पाकुड़ में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में चल रही हेमंत सरकार काम करने नहीं, बल्कि कमाने के लिए बनी है. इस महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में प्रदेशवासी परेशान हैं, क्योंकि यहां गुंडाराज चल रहा है और इन गुंडों-बदमाशों को हेमंत सरकार ने बढ़ावा दिया है.
आवाज उठाने वालों को फंसाया जा रहा है
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य को हेमंत सरकार ने खुद अशांत कर रखा है और यदि कोई इस सरकार के विरुद्ध आवाज उठाता है तो उसपर तरह-तरह के केस दर्ज कर फंसाने का काम किया जा रहा है.
हेमंत सरकार में गुंडों-बदमाशों की चलती है
उन्होंने कहा कि पाकुड़ में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा आये तो उन्हें गोपीनाथपुर गांव इसलिए जाने नहीं दिया कि उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. इससे साफ समझ में आ रहा है कि यहां गुंडों-बदमाशों की कितना चलती है. उन्होंने कहा कि तारानगर गांव में हिन्दू परिवार पर हमला हुआ और कई लोग गांव छोड़कर भाग गए और आज तक वापस नहीं लौटे हैं.
जाहेरथान में बना दिया गया कब्रिस्तान
उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में आदिवासियों के जाहेरथान में कब्रिस्तान बना दिया गया है. ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर ये सब किसके संरक्षण में हो रहा है यह समझा जा सकता है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यदि धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल ही नहीं बचेंगे तो आदिवासियों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
आखिर बाबूलाल मरांडी ने क्यों कहा कि दूध के धुले तो हम भी नहीं! पढ़ें रिपोर्ट - Babulal Marandi