ETV Bharat / state

वाराणसी में मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी को बताया सामंतवादी सुल्तान, अखिलेश को समाजवादी टीपू - Mukhtar Abbas Naqvi - MUKHTAR ABBAS NAQVI

बनारस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधा.

बनारस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधा.
बनारस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 7:06 PM IST

वाराणसी : बनारस के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों मुस्लिम महिला-पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान राहुल गांधी को सामंती सुल्तान और अखिलेश यादव को सामाजवादी टीपू बताया. हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर के एग्जिट पोल के रुझान के सवाल पर कहा कि चुनाव जनमत संग्रह नहीं होता है.

बनारस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधा. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेशन सेंटर में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं राज्यमंत्री दानिश अली शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी सामंतवादी सुल्तान एवं अखिलेश यादव को समाजवादी टीपू हैं. वह झूठ के झाड़ पर सच के पहाड़ पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बन गए हैं. इनके किसी भी हमले का असर न तो भारतीय जनता पार्टी पर पड़ता है ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है. आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी से ज्यादा लोकप्रिय हैं, उन्हें राहुल गांधी से या कांग्रेस पार्टी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी भी राज्य का चुनाव का रिजल्ट आने वाले विधानसभा चुनाव का रेफरेंडम नहीं होता है. किसी एक राज्य के चुनाव का रिजल्ट दूसरे राज्य के चुनाव का जनमत संग्रह नहीं होता है. नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव रहे हों या अन्य चुनाव, उसमें शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतरीन तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों या लोकसभा चुनाव में विजय पताका फहराई है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का हर चुनाव सबक भी होता है और संदेश भी, हम किसी एक चुनाव के नतीजे पर घमंड पर नहीं उतरते हैं. कभी अगर रिजल्ट हमारे लिए पॉजिटिव नहीं आया तो हम कोप भवन में भी नहीं जाते हैं.

यह भी पढ़ें : बनारस में बनेंगे 2000 सस्ते होटल-गेस्टहाउस, 1000-2000 के बजट में भी मिलेगा कमरा, कुंभ से पहले तैयार होंगे - varanasi news

वाराणसी : बनारस के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले सदस्यता अभियान चलाया गया. इस दौरान सैकड़ों मुस्लिम महिला-पुरुषों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस दौरान राहुल गांधी को सामंती सुल्तान और अखिलेश यादव को सामाजवादी टीपू बताया. हरियाणा और जम्मू एवं कश्मीर के एग्जिट पोल के रुझान के सवाल पर कहा कि चुनाव जनमत संग्रह नहीं होता है.

बनारस में वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधा. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी के रुद्राक्ष कंवेशन सेंटर में आयोजित बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सदस्यता अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं राज्यमंत्री दानिश अली शामिल हुए. मीडिया से बात करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि राहुल गांधी सामंतवादी सुल्तान एवं अखिलेश यादव को समाजवादी टीपू हैं. वह झूठ के झाड़ पर सच के पहाड़ पर हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बन गए हैं. इनके किसी भी हमले का असर न तो भारतीय जनता पार्टी पर पड़ता है ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर है. आगे कहा कि नरेंद्र मोदी पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं इंदिरा गांधी से ज्यादा लोकप्रिय हैं, उन्हें राहुल गांधी से या कांग्रेस पार्टी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है.

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बोलते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी भी राज्य का चुनाव का रिजल्ट आने वाले विधानसभा चुनाव का रेफरेंडम नहीं होता है. किसी एक राज्य के चुनाव का रिजल्ट दूसरे राज्य के चुनाव का जनमत संग्रह नहीं होता है. नकवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव रहे हों या अन्य चुनाव, उसमें शानदार प्रदर्शन किया है. बेहतरीन तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने राज्यों या लोकसभा चुनाव में विजय पताका फहराई है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी का हर चुनाव सबक भी होता है और संदेश भी, हम किसी एक चुनाव के नतीजे पर घमंड पर नहीं उतरते हैं. कभी अगर रिजल्ट हमारे लिए पॉजिटिव नहीं आया तो हम कोप भवन में भी नहीं जाते हैं.

यह भी पढ़ें : बनारस में बनेंगे 2000 सस्ते होटल-गेस्टहाउस, 1000-2000 के बजट में भी मिलेगा कमरा, कुंभ से पहले तैयार होंगे - varanasi news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.